Hindi Funny Story: शादी के बाद हर नई बहू की तरह मैं भी सासू मां को इंप्रेस करने में लगी थी। मुझे सुबह जल्दी उठने की आदत बिल्कुल नहीं थी, लेकिन सासू मां को दिखाने के लिए मैं अलार्म लगाकर 5 बजे उठ जाती थी। एक दिन सोचा कि सासू मां को इम्प्रेस करने के लिए सुबह 4:30 बजे ही उठ जाऊंगी और पूजा करूंगी। अभी आंखें भी ठीक से नहीं खुली थीं, लेकिन मैंने जल्दी से सिर पर पल्लू लिया, अगरबत्ती जलाई और भगवान के सामने आंखें बंद कर लीं। असली ह्रश्वलान था आंखें बंद करके 10 मिनट की झपकी मारने का।
लेकिन तभी पीछे से सासू मां की आवाज आई, ‘बहू, भगवान से प्रार्थना कर रही हो या वहीं खड़े-खड़े सो गई?’
मैं हड़बड़ाकर उठी और पल्लू संभालते हुए बोली, ‘न-नहीं मम्मी जी, बस ध्यान लगा रही थी!’
सासू मां मुस्कुराकर बोलीं, ‘हां-हां, ध्यान ही लगा रही थी या सपनों में वापस चली गई थी?’ पूरा घर हंसने लगा और मैं शर्म से लाल हो गई! उस दिन से सासू मां रोज सुबह चाय के साथ मुझे कहतीं, ‘बहू, ध्यान लगाने के लिए रात की नींद भी जरूरी होती है!’
