Ayushman Vay Vandana Scheme
Ayushman Vay Vandana Scheme Credit: Istock

Ayushman Vay Vandana Scheme: हर व्‍यक्ति अपनी बीमारी और मेडिकल पर होने वाले खर्चों को लेकर चिंतित रहता है, खासकर बुढ़ापे में उसकी चिंता दोगुनी हो जाती है। कई बार पारिवारिक और आर्थिक स्थिति के कारण व्‍यक्ति बुढ़ापे में सही इलाज कराने से वंछित रह जाता है। बुजुर्गों की इसी समस्‍या को सुलझाने और उसकी चिंता को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा आयुष्‍मान वय वंदना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिक को लगभग 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवरेज दिया जाएगा। सरकार की इस योजना का लाभ सीनियर सिटीजन कैसे और कब उठा सकते हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।

क्‍या है आयुष्‍मान वय वंदना योजना

Ayushman Vay Vandana Scheme
What is the Ayushman Vay Vandana Yojana

भारत सरकार की पीएम-जेएवाई के आयुष्‍मान वय वंदना योजना के तहत 70 और उससे अधिक वर्ष के नागरिक को स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड जारी किया जाता है। इस योजना के अंतगर्त हड्डियों, हृदयरोग और कैंसर के मरीजों को भी लाभ मिल सकता है। वित्‍तीय स्थिति और आय की परवाह किए बिना इस योजना के तहत व्‍यक्ति को वार्षिक  5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्‍वास्‍थ्‍य कवरेज दिया जाएगा। जिसके लिए बुजुर्गे व्‍यक्ति को आयुष्‍मान वय वंदना कार्ड इशू करवाना अनिवार्य है।

आयुष्‍मान वय वंदना योजना के फायदे

– लाभार्थी को हर साल 5 लाख रुपए तक के टॉप अप कार्ड की सुविधा मिलेगी।

– इस योजना का लाभ किसी भी वर्ग के व्‍यक्ति उठा सकते हैं।

– इस कार्ड के तहत बुजुर्ग को पूरे साल मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती रहेगी।

– इसके तहत कैंसर और हार्ट अटैक जैसी कई बड़ी बीमारियों को भी कवर किया जाता है।

आयुष्‍मान वय वंदना योजना के लिए कैसे करें अप्‍लाई

इस योजना का लाभ उठाने के लिए पीएम-जय पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्‍यक है। साथ ही कार्ड को एक्टिवेट कराने के लिए ईकेवाईसी प्रकिया को पूरा कराना अनिवार्य है। यदि धारक के पास पहले से आयुष्‍मान कार्ड है तो उसे दोबारा से एक्टिव कराना जरूरी है। योजना के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाकर भी अप्‍लाई किया जा सकता है। 

कैसे कराएं आयुष्‍मान वय वंदना का रजिस्‍ट्रेशन

बुजुर्गों को मिलेगी इस योजना से मेडिकल सुविधाएं
How to get registered for Ayushman Vay Vandana

इस योजना का लाभ आप घर बैठे आसानी से उठा सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्‍यक है। आयुष्‍मान वय वंदना योजना कार्ड प्राथमिक और सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों के अलावा पंजीकृत निजी चिकित्सालयों व केंद्रों में बनवाया जा सकता है। सरकार की ओर से समय-समय पर कैंप और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा बुजुर्ग और जरूरतमंद व्‍यक्ति इसका लाभ उठा सकें। अभी तक इस योजना का लाभ 25 लाख से अधिक सीरिनर सिटीजन उठा चुके हैं।

इन दस्‍तावेजों की होगी आवश्‍यकता

– बुजुर्ग व्‍यक्ति के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

– आधार कार्ड पर लिखी जन्‍म तिथि के आधार पर तय किया जाएगा कि कार्ड बनेगा या नहीं।

– व्‍यक्ति का आधार मोबाइल नंबर के साथ कनेक्‍ट होना जरूरी है।

– लाभकर्ता के पास पुराने और नए सभी मेडिकल पेपर्स और पर्चे होना अनिवार्य हैं।

– इसके अलावा परिवारिक जनकारी और दस्‍तावेज भी संलग्‍न किए जाएंगे।