Astrologers believe gold has the power to change lives but only for a few zodiac signs.
Gold digger partner

क्या डेटिंग पार्टनर है गोल्ड डिगर? ऐसे पता करें

गोल्ड डिगर रिलेशन में यह एक गंभीर समस्या है, क्योंकि इसमें व्यक्ति की कोई इम्पोर्टेंस नहीं होती है, रिश्ते को केवल पैसों के आधार पर परखा जाता है।

Gold Digger Partner: आजकल के रिलेशनशिप भी अजीब हो गए हैं, लोग प्यार के लिए रिलेशनशिप में नहीं आते, बल्कि कुछ लोग सिर्फ इमोशनल सेटिस्फेक्शन के लिए भी आते हैं। आजकल तो रिलेशनशिप में एक नया शब्द भी जुड़ गया है और वह है गोल्ड डिगर। इसमें लोग रिलेशनशिप में प्यार और केयर का दिखावा सिर्फ इसलिए भी करते हैं, ताकि वे आपको अपने प्यार में फंसा का आपके इमोशंस पर कंट्रोल करके आपके पैसों पर अपना हक जमा सके।

हमारे समाज में ‘गोल्ड डिगर’ शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल महिलाओं के लिए किया जाता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है, पुरुष व महिला दोनों में से कोई भी ऐसा कर सकता है। यह लोग अपने पार्टनर को प्यार से नहीं देखते, बल्कि उन्हें एक एटीएम मशीन की तरह देखते हैं। उनसे हमेशा बस पैसे निकलवाने की कोशिश करते रहते हैं। किसी भी रिलेशन में यह एक गंभीर समस्या है, क्योंकि इसमें व्यक्ति की कोई इम्पोर्टेंस नहीं होती है, रिश्ते को केवल पैसों के आधार पर परखा जाता है। इसलिए अगर आप किसी गोल्ड डिगर पार्टनर को डेट कर रही हैं, तो ऐसे चेक करें पार्टनर की सच्चाई।

Gold Digger Partner
Identify a gold digger partner in this way
  • गोल्ड डिगर पार्टनर वह होता है जो हमेशा ही आपके पैसे और संपत्ति के बारे में बात करते रहता है। अगर आपका पार्टनर भी हमेशा आपके आर्थिक स्थिति, आपके वेतन, संपत्ति या खर्चे और पैसों के बारे में बात करते रहता है तो यह आपके लिए एक चेतावनी का संकेत भी है कि आप अपने पार्टनर की सच्चाई जानने की कोशिश करें कि कहीं ऐसा तो नहीं है वह केवल आपके पैसों से प्यार करता है और इसी वजह से आपसे अच्छा बनने की कोशिश करता है। 
Spending Money
always shy away from spending their money
  • गोल्ड डिगर पार्टनर हमेशा ही रिश्ते में अपना पैसा खर्च करने से कतराते हैं। साथ ही जब भी पैसे खर्च करने की बारी आती है वे पारिवारिक समस्याओं का भी बहाना बनाते हैं ताकि उन्हें पैसे ना खर्च करना पड़े। उनकी हमेशा यही कोशिश होती है कि वो ज्यादा से ज्यादा आपसे पैसे खर्च करवा कर मौज कर सकें। 
  • अगर आपका पार्टनर कभी आपको कोई गिफ्ट नहीं देता है और हमेशा आपसे महंगे गिफ्ट की उम्मीद करता है या गिफ्ट के बिना खुश नहीं रहता, यहाँ तक कि खुद से आपसे खास अवसरों पर गिफ्ट मांगता है तो यह भी गोल्ड डिगर पार्टनर का ही एक संकेत होता है।
Parnter Distance
partner tries to distance you from your close
  • कभी-कभी गोल्ड डिगर पार्टनर आपको आपके करीबी लोगों से भी दूर करने की कोशिश करता है, जो आपको सही सलाह देते हैं या उनके खिलाफ कुछ कहते हैं। दरअसल गोल्ड डिगर पार्टनर ऐसा इसलिए भी करते हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का भी डर रहता है कि कहीं उनकी सच्चाई बाहर ना आ जाए और आप उन्हें छोड़ ना दें। इसलिए अगर आपका पार्टनर भी कुछ ऐसा आपके साथ करता है तो जितनी जल्दी हो सके सावधान हो जाएँ।
  • अगर पार्टनर हमेशा ही अपने खराब फाइनेंसियल स्थिति का रोना रोते रहता है और आपसे पैसे लेता है तो समझ जाइए कि आप एक गोल्ड डिगर पार्टनर को डेट कर रही हैं।   

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...