गर्मी के मौसम में फुल स्लीव्स की ये ट्रेंडी ड्रेसेज करें स्टाइल: Full Sleeves Dress Designs

आज हम आपके लिए कुछ खास ड्रेस डिज़ाइन्स लेकर आए हैं। ये फुल स्लीव्स वाले आउटफिट्स न सिर्फ दिखने में खूबसूरत हैं, बल्कि पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल हैं। तो चलिए, देखते हैं डिजाइंस।

Full Sleeves Dress Designs: गर्मी के मौसम में पसीने से बचने के लिए अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को थोड़ा एडजस्ट करना जरूरी हो जाता है। वरना तेज़ गर्मी में काफी परेशानी हो सकती है। ऐसे मौसम में हल्के और आरामदायक फैब्रिक से बने आउटफिट्स को पहनना चाहिए, जो न सिर्फ कंफर्टेबल हों बल्कि आपको एक एलिगेंट लुक भी दें। इस सीज़न में कई लड़कियां शॉर्ट ड्रेस और स्लीवलेस डिज़ाइन पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आपको ज़्यादा रिवीलिंग कपड़े पसंद नहीं हैं और आप फुल स्लीव्स में कुछ स्टाइलिश ढूंढ रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास ड्रेस डिज़ाइन्स लेकर आए हैं। ये फुल स्लीव्स वाले आउटफिट्स न सिर्फ दिखने में खूबसूरत हैं, बल्कि पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल हैं। तो चलिए, देखते हैं डिजाइंस।

Full Sleeves Dress
Tight fitted sleeves dress

गर्मी में टाइट कपड़े पहनना थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है, लेकिन अगर सही फैब्रिक चुना जाए तो टाइट फिट स्लीव्स ड्रेस भी बहुत कंफर्टेबल हो सकती है। ये आउटफिट उन लोगों के लिए बेस्ट है जो क्लीन लुक पसंद करते हैं। ये स्लीव्स हाथों से सटी हुई होती हैं और फॉर्मल या सिंपल कैजुअल लुक के लिए बहुत अच्छी लगती हैं। कॉटन या रेयॉन जैसे हल्के और ब्रीदेबल कपड़े में ये ड्रेस स्टाइलिश लुक भी बनाए रखती है।

Baloon sleeves dress

गर्मी के दिनों में अगर आप कुछ ढीला और आरामदायक पहनना चाहती हैं, तो बैलून स्लीव ड्रेस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी फूली हुई स्लीव्स हवा को पास होने देती हैं, जिससे पसीना भी कम आता है। ऐसे आउटफिट्स किसी भी पार्टी या डेट के लिए परफेक्ट होते हैं, और इन्हें स्टाइल करना भी बेहद आसान होता है। मिनिमल एक्सेसरीज और एक सिंपल बन हेयरस्टाइल के साथ आप इस लुक को आसानी से कंप्लीट कर सकती हैं।

Cough sleeve dress
Cough sleeve dress

ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए कफ स्लीव्स ड्रेस एक परफेक्ट आउटफिट आइडिया है, क्योंकि यह बिल्कुल फिटेड होती है और दिखने में भी काफी ज्यादा नीट एंड क्लीन लगती है। इस आउटफिट की खासियत होती है कि स्लीव्स के आखिरी हिस्से पर कफ या बटन लगी होती है जो हाथ से सटी रहती है। ऐसा डिजाइन आपको फॉर्मल लुक देने में हेल्प करता है।

Butterfly sleeve dress
Image source: Meesho- Butterfly sleeve dress

गर्मी के मौसम में अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो खुला खुला हो और स्टाइलिश भी, तो बटरफ्लाई स्लीव्स ड्रेस आपके लिए ही बना है। इस ड्रेस की फैलती हुई स्लीव्स त्वचा को खुलापन देती हैं जिससे पसीना कम आता है और आप पूरे दिन फ्रेश एंड एनर्जेटिक महसूस करती हैं। ये ड्रेस आउटिंग, पिकनिक या डे-टाइम फंक्शन के लिए एकदम सही है।

Puff sleeve dress
Puff sleeve dress

पफ स्लीव्स ड्रेस गर्मियों के लिए एक कंफर्टेबल और ब्यूटीफुल ऑप्शन है। इसकी हल्की-फूली हुई स्लीव्स न ही बहुत टाइट होती हैं और न ही भारी लगती हैं, जिससे आपको गर्मी में भी आराम मिलता है। ये ड्रेस उन मौकों के लिए अच्छी है जब आप थोड़ा ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, जैसे कि शॉपिंग, डेट, पार्टी या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...