Hindi Funny Story: नई-नई शादी हुई थी, तो मैं हर वक्त सजी-धजी और परफेक्ट बहू बनने की कोशिश में लगी रहती थी। ससुराल में इज्जत बनाए रखना कोई आसान काम थोड़ी नहीं है!
एक दिन मेरी प्यारी सासू मां ने मुझे बड़े प्यार से बुलाया और कहा, ‘बेटा, आज मेरे कुछ पुराने रिश्तेदार घर आ रहे हैं, तुम भी तैयार रहना। मैंने झट से अपनी सबसे खूबसूरत साड़ी निकाली, गहने पहने और आईने के सामने खुद को निहारते हुए सोचा, आज तो सासू मां मेरी तारीफों के पुल बांध देंगी!
रिश्तेदार आए, चाय-नाश्ते का दौर चला। तभी एक काकीजी ने हंसते हुए कहा, ‘अरे वाह! तुम्हारी बहू तो बड़ी सुंदर लग रही है, एकदम नई-नवेली दुल्हन जैसी! मेरी सासू मां मुस्कुराते हुए बोली, ‘हां-हां, रोज तैयार भी तो ऐसे होती है जैसे अभी बारात आने वाली हो! बस फिर क्या था! पूरा कमरा ठहाकों से गूंज उठा और मैं
सासू मां के तगड़े पंच से शरम से लाल हो गई!
