Hindi Motivational Story: एक बार एक व्यक्ति शहर में रास्ते पर चलते हुए जा रहा था। अचानक ही वह एक सर्कस के बाहर रुक कर रस्सी से बंधे एक हाथी को देखने लगा। वह सोच रहा था जो हाथी जाली, मोटी चेन या कड़ी को भी तोड़ देने की शक्ति रखता है वह एक साधारण-सी रस्सी से बंधे होने पर भी कुछ नहीं कर रहा है।
उस व्यक्ति ने तभी देखा कि हाथी के पास एक ट्रेनर खड़ा था। यह देखकर उस व्यक्ति ने ट्रेनर से पूछा कि यह हाथी अपनी जगह से इधर-उधर क्यों नहीं भागता या रस्सी क्यों नहीं तोड़ता है। उसने जवाब दिया कि जब यह हाथी छोटा था तब भी हम इसी रस्सी से इसे बांधते थे। जब यह छोटा था तब बार-बार इस रस्सी को तोड़ने की कोशिश करता था पर कभी तोड़ नहीं पाया और बार-बार कोशिश करने के कारण इसे विश्वास हो गया कि रस्सी को तोड़ना असंभव है। जबकि आज वह रस्सी को तोड़ने की ताकत रखता है फिर भी वह यह सोच कर कोशिश भी नहीं कर रहा कि पूरा जीवन इस रस्सी को तोड़ नहीं पाया तो अब क्या तोड़ पाऊंगा। यह सुनकर वह व्यक्ति दंग रह गया।
उस हाथ की तरह हम में से भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी जिं़दगी में कोशिश करना छोड़ चुके हैं, क्योंकि वह कई बार कोशिश करने के बाद भी असफल रहे। हाँलाकि उन्हें बार-बार कोशिश करते रहना चाहिए क्योंकि हो सकता है इस बार सफलता उनके हाथ लग जाए। जीवन में बार-बार कोशिश करते रहने से ही सफलता का रास्ता खुलता है।
ये कहानी ‘नए दौर की प्रेरक कहानियाँ’ किताब से ली गई है, इसकी और कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं – Naye Dore ki Prerak Kahaniyan(नए दौर की प्रेरक कहानियाँ)
