Long Lasting Marriage Secrets
Long Lasting Marriage Secrets

Overview:

यह भी सच है कि बेवफाई करने वाले से ज्यादा दुख इसे सहने वालों को होता है। ऐसे में कुछ तरीके अपनाकर आप बेवफाई के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

Long Lasting Marriage Secrets: रिश्ते में पार्टनर का धोखा देना आपको अंदर से तोड़ देता है। यह भी सच है कि बेवफाई करने वाले से ज्यादा दुख इसे सहने वालों को होता है। ऐसे में कुछ तरीके अपनाकर आप बेवफाई के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं। इन्हें अपना कर और पॉजिटिव रहकर रिश्ता निभाना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं शादी को अफेयर प्रूफ बनाने के ये तरीके।

यहां कर बैठते हैं बड़ी गलती

Long Lasting Marriage Secrets-कई बार रिश्ते में लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि पार्टनर धोखा देने पर मजबूर होने लगता है।
Many times people make such mistakes in a relationship that their partner is forced to cheat.

रिलेशनशिप एक्सपर्ट बताते हैं कि ​कई बार रिश्ते में लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि पार्टनर धोखा देने पर मजबूर होने लगता है। जिसमें से सबसे कड़ी गलती है अपने पार्टनर की सराहना न करना। इससे पार्टनर शारीरिक ही नहीं भावनात्मक रूप से भी उपेक्षित महसूस करने लगता है। और दूसरे रिश्ते में प्यार की तलाश करने लगता है। एक ऐसा रिश्ता, जहां उन्हें सराहना और प्यार मिले। ऐसे में अपने पार्टनर की हमेशा तारीफ करें। उनकी कोशिशों को कभी भी हल्के में न लें।

विश्वास करना सीखें

रिश्ते में एक दूसरे पर विश्वास करना सबसे जरूरी है। इसके बिना आपके पास कुछ नहीं है। इससे रिश्ते को स्थिरता और सुरक्षा, दोनों मिलती है। एक अच्छे माहौल में प्यार बढ़ता है। इसी विश्वास के दम पर पार्टनर अपने सपने, उम्मीदें, आशंकाएं बेझिझ शेयर कर पाता है।

बेहतर संचार है रिश्ते की नींव

रिलेशनशिप एक्सपर्ट कहते हैं कि पार्टनर्स को आपस में बहुत सारी बातें करनी चाहिए। पार्टनर्स के बीच संचार जितना अच्छा होता है, रिश्ते की नींव उतनी ही मजबूत होती है। हालांकि जरूरी नहीं है कि हर बार यह कम्यूनिकेशन बोलकर ही किया जाए। कई बार यह बिना शब्दों के भी होता है। बस पार्टनर्स को इसे समझना आना चाहिए। सबसे जरूरी है कि जब आपका साथी बोलता है तो उसे सच में सुनें, इससे रिश्ता मजबूत होगा।

हमेशा कहें ‘थैंक यू’

अधिकांश लोगों को ये बात भले ही गैर जरूरी लगे, लेकिन मजबूत रिश्ते के लिए यह जरूरी है। रिश्ते में एक दूसरे के लिए हमेशा कृतज्ञता और प्रशंसा का भाव रखें। अधिकांश पुरुषों की शिकायत होती है कि सब कुछ करने के बावजूद पत्नी संतुष्ट नहीं होती। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो इस आदत को बदलें। हालांकि यह सिर्फ पुरुषों की समस्या नहीं है। कई महिलाएं भी इसलिए दुखी रहती हैं कि पति उनके त्याग और काम को नहीं समझते। इसलिए एक दूसरे को समझें और जो मिला है, उसका धन्यवाद करें।

एक दूसरे को जरूर दें समय

याद रखें जिंदगी में काम कभी खत्म नहीं होंगे। आपको पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए कभी फुर्सत नहीं मिलेगी। इसलिए वक्त का इंतजार न करें और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम जरूर बिताएं। समय निकालने का मतलब सिर्फ वीकेंड या हॉलीडे ही नहीं है। बल्कि आप रोज एक दूसरे को समय दें। इससे रिश्ते में कमिटमेंट बढ़ता है।

शारीरिक और भावनात्मक अंतरंगता

रिश्ते में सेक्स एक जरूरी फैक्टर है। लेकिन सिर्फ शारीरिक ही नहीं कपल के बीच में भावनात्मक अंतरंगता होना भी जरूरी है। अगर पार्टनर परेशान या दुखी है तो उसे गले लगाना, हाथ थामना, सिर को सहलाना, कभी-कभी सेक्स से भी जरूरी हो सकता है। इस इमोशन कम्यूनिकेशन से आप अपने रिश्ते को बेहद मजबूत बना सकते हैं। आपको अपने अंदर ऐसी आदतों को जरूर विकसित करना चाहिए। पार्टनर के कमजोर पलों में उसका सहारा बनना भी जरूरी है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...