Homemade Hair Mask: गर्मियों में स्कैल्प चिपचिपा हो जाता है, जिससे बाल शैंपू के बाद एक दिन में ही अपनी चमक खो देते हैं। इससे बचने के लिए घर पर ही हेयर मास्क बना सकती हैं। यह स्कैल्प को तो साफ रखेगा ही, बालों की चमक भी वापस ले आएगा। इससे आपके बाल हमेशा खिले-खिले रहेंगे।
गर्मियों में तेज धूप, पसीना और नमी बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस मौसम में बालों को
खराब होने से बचाने के लिए डीआईवाई हेयर मास्क सबसे अच्छा विकल्प है। जैसे- केले और शहद का मास्क, मेथी और दही का मास्क, और एलोवेरा दही मास्क। ये बालों को पोषण देकर मजबूत और शाइनी
बनाते हैं। इन आसान उपायों से आप गर्मियों में भी अपने बालों और त्वचा को सेहतमंद और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं।
गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में त्वचा से लेकर बालों तक की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है। गर्मियों में पसीने और कई कारणों से बाल खराब होने लगते हैं। इस मौसम में बालों की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है। गर्मी की वजह से बालों की जड़ें भी कमजोर होने लगती हैं और बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। नमी की वजह से इस मौसम में स्कैल्प में खुजली, रूसी और बालों के झड़ने जैसी समस्या शुरू हो जाती है। अगर इस बार समर सीजन में आप अपने बालों की चमक को खोना नहीं चाहते और उन्हें सिल्की और शाइनी बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको गर्मी से बालों को बचाने के लिए कुछ खास डीआईवाई हेयर मास्क बनाने चाहिए। आइए आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन डीआईवाई हेयर मास्क के बारे में, जो गर्मियों में आपके बालों की शाइन बढ़ाएंगे और उन्हें डैमेज होने से बचाएंगे।
मेथी के बीज और दही का हेयर मास्क
सामग्री: ½ कप मेथी के बीज, 1 बड़ा चमच दही।
हेयर मास्क कैसे तैयार करें: कूलिंग हेयर मास्क बनाने के लिए आपको सबसे पहले मेथी के बीजों को रातभर पानी में भिगोना होगा। मेथी अच्छे से भीगकर नरम होनी चाहिए। सुबह इन्हें पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे अच्छे से छान लें, ताकी इसके अंदर के छिलके बाहर निकल जाएं। अब पेस्ट में एक चमच दही
डालें और अच्छी तरह मिलाएं ताकि लंप न रह जाए। अब आपका हेयर मास्क लगाने के लिए तैयार है।
हेयर मास्क कैसे अप्लाई करें: इस कूलिंग और पोषण देने वाले मास्क को अपने बालों पर लगाएं, जिससे आपके सिर की त्वचा सहित सभी बाल अच्छे से इस पेस्ट से कवर हो जाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। बालों पर इसे लगाने के बाद किसी हेयर कैप से कवर कर लें। सूख जाने पर अपने बालों को पानी से धोएं और हर्बल शै पू का उपयोग करें। ध्यान रहे शैंपू का बहुत ज्यादा इस्तेमाल ना करें। सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क का उपयोग करने से आपका स्कैल्प हेल्दी रहेगा, रूसी और खुजली दूर होगी। इसके अलावा आपके
बाल मुलायम और चमकदार बने रहेंगे।
केले और शहद का हेयर मास्क
सामग्री: 2 केले, बड़े चमच शहद, हेयर मास्क कैसे तैयार करें?
हेयर मास्क कैसे तैयार करें: हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले पके हुए केले को अच्छे से मैश करें, ध्यान रखें कि इसमें कोई लंप न रह जाए। इसके बाद इसमें एक बड़ा चमच शहद डालें और अच्छी तरह मिला लें। सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर लें। तैयार मिश्रण को 5 मिनट तक रेस्ट के लिए छोड़ दें और इसके बाद, आपका हेयर मास्क लगाने के लिए तैयार है।
हेयर मास्क कैसे लगाएं
केले और शहद के तैयार हेयर मास्क को अपने बालों पर लगाएं और अपने स्कैल्प पर भी अच्छे से अप्लाई करें। इससे स्कैल्प हेल्दी रहेगा। अच्छे से इसे अप्लाई करने के बाद, इसे बालों पर 20 मिनट तक लगा रहने दें।
बाद में, अपने बालों को पानी से धोएं और हर्बल शै पू का उपयोग करें। इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। सप्ताह में एक बार इस कूल हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से आपके सिर और बालों को पोषण मिलेगा, बालों के रोम मजबूत होंगे और आपके बाल हेल्दी और शाइनी नजर आएंगे।
दही और एलोवेरा का हेयर मास्क
सामग्री: 1 कप दही, ताजा एलोवेरा जेल।
हेयर मास्क कैसे तैयार करें: हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की ताजा पत्ती तोड़ें और उसमें से पल्प को सावधानी के साथ अलग कर लें। पल्प को अलग करने के बाद दही को ब्लेंडर में ब्लेंड करें। अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर भी पीस लें। इसे 5 मिनट के लिए रखें। आपका हेयर मास्क लगाने के लिए
तैयार हो चुका है।
हेयर मास्क कैसे अप्लाई करें: इस पोषण देने वाले मास्क को अपने बालों पर अप्लाई करें। इसे ऐसे लगाएं कि आपके सारे बाल कवर हो जाएं। इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें। बालों पर इसे लगाने के बाद किसी हेयर कैप से कवर कर लें। बाद में अपने बालों को पानी की मदद से अच्छे से साफ करें। अब हर्बल शै पू का उपयोग करें। सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से आपके बाल शाइनी बने रहेंगे। इसके साथ ही हीट से हुए डैमेज को दूर करने में भी मदद मिलेगी।

गर्मियों में बालों की देखभाल कैसे करें
गर्मियों के मौसम में बालों को ही डैमेज से बचाने के लिए हर्बल शैंपू की मदद से साफ करें। कोशिश करें आंवला, एलो, ब्राह्मïी और भृंगराज जैसी जड़ी-बूटियों से बना शैंपू इस्तेमाल करें। ये बालों को पोषण देते हैं।
बालों को हेल्दी और क्लीन रखने के लिए हते में 2 बार हेयर वॉश जरूर करें। इससे स्कैल्प सा रहेगा। बालों पर हेयर प्रोटेक्टिव हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। बाहर निकलने से पहले बालों को किसी सिल्क स्कार्फ की
मदद से कवर रखें। इससे बाल धूप से होने वाले डैमेज से बच सकते हैं।

हेयर मास्क बालों को मुलायम बनाते हैं और रूसी व फंगस जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाते हैं।
इन्हें लगाने के बाद बालों को साफ पानी से धोएं।
