डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नीम और एप्पल साइडर विनेगर से बनाए हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका: Dandruff Hair Mask with Neem and Apple Cider Vinegar
डैंड्रफ की समस्या आजकल आम हो गई है। इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए आप इस हेयर मास्क का प्रयोग कर सकते है।
Homemade Hair Mask: गर्मियों के दिनों में पसीने की वजह से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। धूल और प्रदूषण के संपर्क में आने से बालों में गदंगी जमने लगती है। इसकी वजह से बालों में डैंड्रक की समस्या होने लगती है। डैंड्रफ की वजह से बालों में खुजली होती है। इसके अलावा बालों में ड्राईनेस और बाल बेजान भी दिखने लगते है। अब ऐसे में मार्केट में तरह- तरह सैंम्पू और हेयर मास्क उपलब्ध है। लेकिन उसको लगाने से खास कुछ फर्क पड़ता नही है। ऐसे में आप नीम और एप्पल साइडर विनेगर से बना हेयर मास्क लगा सकते है। नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है। ये बालों की खुजली से लेकर ड्राईनेस तक दूर करने में मदद करता है। एप्पल साइडर विनेगर एसिडिक नेचर का होता है, ये बालों के पीएच स्तर को संतुलित रखने का काम करता है। इसलिए आज हम नीम और एप्पल साइडर विनेगर से बना हेयर मास्क लेकर आए है। इस हेयर मास्क को आप घर पर बहुत ही आसानी से बना सकती है। तो चलिए जानते है।
Also read: चिलचिलाती गर्मियों में अपनाएं ये टिप्स और पाएं खिले-खिले बाल
नीम और एप्पल साइडर विनेगर का हेयर मास्क कैसे बनाएं

सामग्री
- नीम
- एप्पल साइडर विनेगर
- 2 चम्मच नींबू का रस
बनाने का तरीका
- हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को साफ करके धूप मे सूखा लें।
- फिर सारी पत्तियों को मिक्सर में डालकर पाउडर तैयार कर लें।
- अब इस पाउडर को जरूरत के हिसाब से एक कटोरी में निकाल लें।
- फिर इसमें एप्पल साइडर विनेगर डालकर मिला लें।
- इसके बाद इस मिश्रण में 2 चम्मच नींबू का रस डालकर मिक्स करें।
- तैयार है नीम और एप्पल साइडर विनेगर हेयर मास्क। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से डैंड्रक की समस्या से छुटकारा मिलता है।
हेयर मास्क को कैसे लगाएं
- हेयर मास्क बालों में अप्लाई करने से पहले शैम्पू से बालों को अच्छे से साफ कर लें।
- इसके बाद हेयर मास्क और बालों और स्कैल्प पर अच्छे से अप्लाई करें।
- अब इस हेयर मास्क को बालों में 30 मिनट तक लगा रहने दें।
- 30 मिनट के बाद बालों को अच्छे से साफ कर लें।
- आप इसे हेयर मास्क का हफ्ते में 1- 2 बार इस्तेमाल कर सकते है।
- हेयर मास्क लगाने के बाद बालों में तेल लगाएं। इससे ड्राईनेस की समस्या से निजात मिलेंगा।
हेयर मास्क के फायदे

डैंड्रफ की समस्या
नीम और एप्पल साइडर विनेगर से बने हेयर मास्क को लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। बालों में फंगस के कारण डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद यीस्ट को कम करता है। यीस्ट की वजह से स्कैल्प में जलन और खजली की समस्या होती है। इसलिए इस मास्क के लगाने से इस समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते है, जो बालों को डैंड्रक, खुलजी और ड्राईनेस की समस्या को कम करने में मदद करता है।
स्कैल्प में गंदगी
अगर आपका स्कैल्प गंदा रहता है, तो आप नीम और एप्पल साइडर विनेगर से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। इस हेयर मास्क में हाइड्रॉक्सी एसिड मौजूद होता है, जिससे स्कैल्प का पीएच लेवल नियंत्रित रहता है। साथ ही स्कैल्प में मौजूद गंदगी भी साफ होती है। हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन एक्सफोलिएट होती है और बाल स्वस्थ भी रहते है।
बालों का झड़ना
बालों झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम और एप्पल साइडर विनेगर से बने हेयर मास्क लगाएं। गर्मीयों में बालों में पसीना आता है, जिसकी वजह से स्कैल्प में बैक्टीरिया पनपने लगते है। इसी कारण बालों की ग्रोथ भी रूकने लगती है। स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए स्कैल्प को समय- समय पर एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और हेयर लॉस की समस्या दूर होती है।
