Hindi Funny Story: बात उन दिनों की है जब मेरी नई नई शादी हुई थी।पहली बार सासू माँ ने रसोई में हाथ बटाने को बुलाया। पूरी बेलने का आदेश हुआ।सासूमाँ पास खड़ी पूरी तल रही थी।लकड़ी का चकला जिसकी एक टांग नदारद।दो टाँगे ढीली ढाली।ज्यों ही पूरी बेलती खट खट की आवाज़ होती।इससे मुझे बहुत झल्लाहट हो रही थी।बैलेन्स बन नहीं पा रहा था।सासूमाँ कुछ लेने बाहर गई,मैंने बेलन मार कर चकले की हिलती टाँगे निकाल दीओर फिर बड़े आराम से पूरी बेलने लगी।सासूमाँ हैरान! ये चकला कैसे ठीक हो गया?
“माँ ..बहुत खट खट कर रहा था,बेलन मार कर टांग तोड़ दी,अब ठीक है”
सासूमाँ ने पति देव को आवाज़ लगाई,”राजेश..ज़रा बच के रहना।ज़्यादा खटखट मत करना।बेलन बहू के हाथ में है,टाँगे तोड़ देगी l
भले ही उस बात मजाक में कही गई मगर मैं शर्म से लाल हो गई l
“खटपट”-हाय मैं शर्म से लाल हुई
