Dirty Questions to Ask Your Partner
Dirty Questions to Ask Your Partner

अपने पार्टनर से पूछें ये 10 गंदे मजेदार सवाल

Dirty Questions to Ask Your Partner : पार्टनर के साथ थोड़ी बहुत हंसी मजाक बहुत ही जरूरी होता है, ताकि रिश्तों में मिठास बनी रहे। इसलिए अक्सर कपल्स एक-दूसरे से ऐसे सवाल पूछते हैं, जो भले ही सुनने में गंदे लगें, लेकिन काफी मजेदार होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे सवालों के बारे में-

Naughty Questions to Ask Your Partner : पार्टनर से मजेदार बातचीत करना और मजेदार या चुलबुले सवाल पूछना आपके रिश्ते में उत्साह और करीबी बढ़ाते हैं। हालांकि, इस बात को पहले से ही सुनिश्चित कर लें कि सवाल पूछते समय दोनों के बीच सहमति और आराम हो। आज इस लेख में हम ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं, तो हल्के-फुल्के और मजेदार हैं, लेकिन इन्हें तभी पूछें जब आप और आपका पार्टनर इस तरह की बातचीत में सहज महसूस करें।

Also read: बच्चे का जरूरत से ज्यादा रूड होना नहीं है सही, ऐसे लाएं व्यवहार में बदलाव

10 Naughty Questions
Dirty Questions to Ask Your Partner
  1. क्या तुम्हें कभी किसी खास जगह पर रोमांटिक पल बिताने का ख्याल आया है? अगर हां, तो कौन सी जगह?
  2. तुम्हारा सबसे बड़ा “सीक्रेट फैंटेसी” क्या है, जिसे तुम अभी तक पूरा नहीं कर पाए?
  3. अगर हमें एक पूरी रात बिना किसी रुकावट के मिले, तो तुम उसे कैसे बिताना चाहोगे?
  4. तुम्हें क्या लगता है, मैं तुम्हारी कौन सी हरकत से सबसे ज्यादा आकर्षित होता/होती हूं?
  5. क्या तुमने कभी रोमांटिक मूवी के किसी सीन को असल जिंदगी में करने की कोशिश की है?
  6. क्या तुम्हें कोई ऐसा अजीब सा डर है जो केवल अंतरंग पलों में सामने आता है?
  7. अगर मैं तुम्हें एक सरप्राइज दूं, तो तुम्हारी फैंटेसी के हिसाब से वह कैसा होना चाहिए?
  8. तुम्हें क्या लगता है, हमारे बीच की केमिस्ट्री को और खास बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
  9. तुम्हें सबसे ज्यादा मजा कब आता है-जब मैं तुम्हारे प्लान फॉलो करता/करती हूं या तुम्हें सरप्राइज करता/करती हूं?
  10. अगर हमें 24 घंटे के लिए पूरी दुनिया में कहीं भी जाने का मौका मिले, तो तुम किस जगह का चुनाव करोगे और क्यों?
Relationship
Relationship

ये सवाल हल्के-फुल्के और मजाकिया ढंग से पूछें ताकि माहौल सकारात्मक और सहज बना रहे।
पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें। अगर कोई सवाल उन्हें असहज करता है, तो उसे वहीं रोक दें।
आपसी विश्वास और सहमति पर आधारित बातचीत ही आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगी।

पार्टनर के साथ जब आप कंफर्ट जोन में हैं, तब ही उनसे इस तरह के सवाल करें। ताकि आपके बीच किसी तरह का मनमुटाव न हो सके।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...