कंसीव करने के 3 से 4 दिन बाद ही दिखते है आपके प्रेगनेंसी के ये संकेत: Early Stage Pregnancy Symptoms
Early Stage Pregnancy Symptoms

कंसीव करने के 3 से 4 दिन बाद ही दिखते है आपके प्रेगनेंसी के ये संकेत

चलिए जानते है कि प्रेगनेंसी के ऐसे कौन से शुरूआती लक्षण है जो कंसीव होने के तुरंत बाद ही दिखने लगते है।

Early Stage Pregnancy Symptoms: शादीशुदा जोड़े के लिए प्रेगनेंसी सबसे बड़ी ख़ुशी होती है। वहीं जो लोग प्रेगनेंसी प्लान कर रहे है उन्हें कन्फर्म के लिए एक महीने का लम्बा इंतजार करना पड़ता है। वहीं जब आपको पीरियड्स नहीं होते तो उसके बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करते है जिसके बाद प्रेगनेंसी का पता चलता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे लक्षण के बारे में बताएँगे जो कंसीव करने के 3 से 4 दिन बाद ही दिखने लगते है जिससे आपको पता चलता है कि आप प्रेग्नेंट हो गये हो। रिपोर्ट के मुताबिक रिलेशन बनाने के बाद जब आप कंसीव करते है तो उसके 3 से 4 दिन बाद ही आपको आपकी बॉडी में लक्षण दिखने लगते है। तो चलिए नते है कि प्रेगनेंसी के ऐसे कौन से शुरूआती लक्षण है जो कंसीव होने के तुरंत बाद ही दिखने लगते है।

Also read: प्रेगनेंसी में किस पोजीशन में सोना है सबसे सुरक्षित

Early Stage Pregnancy Symptoms
Vagina Discharge During Pregnancy

कंसीव करने के बाद आपको वैजाइना डिस्चार्ज होने लगता है जो प्रेगनेंसी का एक शुरूआती संकेत है। ये डिस्चार्ज प्रेगनेंसी कंसीव होने के बाद बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण होता है। हार्मोनल बदलाव के कारण वैजाइना की वाल मोटी हो जाती है जिससे वैजाइना में तेजी से सेल्स बनने लगते है। जिसकी वजह से आपको डिस्चार्ज होने लगता है।

Cramps In Pregnancy
Cramps In Pregnancy

कंसीव करने के बाद आपको शुरुआती दिनों में पेट में ऐठन हो सकती है। जिसे हम क्रेम्प्स कहते है। ये क्रेम्प्स पीरियड्स से कम होती है।

जब भी आप कंसीव करते है तो आपको हल्की स्पॉटिंग वाली ब्लीडिंग हो सकती है। जब फर्टिलाइज्‍ड एग बच्चेदानी की लाइनिंग से चिपकता है तो उससे हल्की ब्लीडिंग हो जाती है। लेकिन ये ब्लीडिंग पीरियड्स से बिल्कुल अलग होती है ये बहुत हल्की होती है और पीरियड्स में फ्लो के साथ कमर और पेट में दर्द के साथ ब्लीडिंग होती है।

breast pain
breast pain during pregnancy

जब आप कंसीव करते है तो आपको ब्रेस्ट में भी बदलाव महसूस होता है। हार्मोन में बदलाव के कारण ब्रेस्ट में टेंडरनेस होने लगती है जिससे आपको भारीपन महसूस होता है।

Feeling Tiredness
Feeling Tiredness

प्रेगनेंसी का शुरूआती लक्षण ये भी है कि आप कंसीव करने के कुछ ही दिनों बाद अपनी बॉडी में ये बदलाव देखेंगे कि आपको बहुत ज्यादा थकान होने लगती है। ऐसा आपको इसलिए होता है क्योंकि बॉडी में तेजी से हार्मोन चेंज हो रहे होते है। आप थोड़ा सा काम करने के बाद ही थकान महसूस करने लगते है। वहीं आपको ज्यादा देर तक खड़े होने में भी दिक्कत होती है।

प्रेगनेंसी का ये भी एक आम लक्षण है जो कंसीव करने के कुछ दिन बाद ही दिखने लगता है। सुबह होते ही आपका जी मचलाता है और आपको उलटी होने लगती है। हालाँकि ये लक्षण ज्यादातर महिलाओं में पीरियड्स मिस होने के कुछ दिन पहले ही नज़र आता है। जिसे मोर्निंग सिकनेस भी कहते है। लेकिन ये जरुरी नहीं है कि ये उलटी और जी मचलाना सिर्फ मोर्निंग में ही हो ये दोपहर या शाम में भी हो सकता है।

प्रेगनेंसी की शुरुआत में आप ये फील करेंगे कि आप जो खाना खाते है उसी में आपको अचानक बदलाव मिलता है। आपको उसी खाने में से बदबू आने लगती है और खाने की इच्छा बिल्कुल भी नहीं होती है।

अगर आप भी इन लक्षणों को फील कर रहे है तो जल्द से अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करें आपको गुड न्यूज़ मिलने वाली है।          

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...