DIY Turmeric Face Mask For Festive Glow : अधिकतर लोग आज भी ब्राइट और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महंगे महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स और स्किन ट्रीटमेंट्स पर भरोसा करते हैं। लेकिन आपको बता दें स्किन केयर एक्सपर्ट्स के अनुसार खूबसूरत और रेडिएंट स्किन पाने का एक बेहद सिंपल और नेचुरल तरीका हल्दी पाउडर का इस्तेमाल है। पुराने समय से हल्दी पाउडर को स्किन केयर सुपरस्टार माना जाता है। जो आसानी से आपके कांप्लेक्शन और स्किन को ट्रांसफॉर्म कर सकने में सक्षम है। टर्मरिक यानी हल्दी करक्यूमिन रिच होता है, जो एक्ने और पिंपल स्पॉट्स को कम करने में मददगार साबित होता है। आप भी हल्दी के बेहतरीन स्किन बेनिफिट्स जानते हुए फेस्टिवल ग्लो के लिए कुछ आसान DIY फेस मास्क ट्राई कर सकती हैं।
फेस्टिवल्स में ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन के लिए करें DIY हल्दी फेस मास्क ट्राई: DIY Turmeric Face Mask For Festive Glow

बेहतरीन रहेगा हल्दी और दही मिक्सचर
फेस्टिवल सीजन में ग्लोइंग, स्मूद और रिफ्रेशिंग स्किन पाने के लिए हल्दी और दही का फेस मास्क इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच नेचुरल हल्दी पाउडर में लगभग 2 से 3 चम्मच दही मिलाकर एक स्मूद मिक्सचर तैयार कर लेना है। और इस दही हल्दी मिक्सचर को चेहरे पर अप्लाई करके 15 से 20 मिनट सूखने के लिए छोड़ देना है। और कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लेना है।
क्लासिक बेसन, दही और हल्दी पेस्ट
आपने इंडियन घरों में किसी न किसी बड़े से क्लासिक बेसन, दही और हल्दी पेस्ट वाले नेचुरल फेस मास्क के बेहतरीन फायदों के बारे में तो जरूर सुना होगा। अगर नही तो आपको बता दें, फेस्टिवल में नेचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लगभग दो चम्मच बेसन पाउडर में दो से तीन चम्मच फ्रेश दही और आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिक्स करके लगाने से स्किन रेडिएंट और खूबसूरत नजर आती है। आप भी सस्ता और टिकाऊ फेस मास्क ट्राई करना चाहती हैं, तो ये क्लासिक कॉम्बो आपके लिए बेस्ट है।
मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और हल्दी पाउडर
खूबसूरत और ब्राइट स्किन पाने के साथ-साथ स्किन से ओपन पोर्स को नेचुरली कम करना चाहती हैं। तो मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और हल्दी पाउडर से तैयार किया ये बेहद आसान और फायदेमंद फेस मास्क एकदम बेहतरीन ऑप्शन है। इसके लिए आपको केवल एक चम्मच हल्दी पाउडर में दो से तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालकर गुलाब जल की मदद से ब्लेंड करना है। और तैयार करने के बाद चेहरे पर 20 मिनट तक अप्लाई करके रखना है।
चंदन और हल्दी पाउडर के साथ गुलाब जल
चंदन और गुलाब जल का मिक्सर चेहरे पर ठंडक के साथ-साथ बेहतरीन ग्लो भी ला सकता है। इस फेस्टिवल सीजन चेहरे पर सेलिब्रिटीज जैसा निखार पाने के लिए दो से तीन चम्मच चंदन और एक चम्मच हल्दी पाउडर को गुलाब जल की मदद से मिक्स कर लेना है। और अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करके 20 मिनट बाद अच्छे से साफ कर लेना है।
सबसे सिंपल शहद और हल्दी मिक्चर
फेस्टिवल सीजन में लगातार मेकअप इस्तेमाल करने के बाद चेहरा ड्राई और डल न हो इसके लिए आप सिंपल शहद और हल्दी मिक्चर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस सुपर हाइड्रेटिंग फेस मास्क के लिए आपको केवल एक चम्मच हल्दी लेकर उसमें शहद डालते हुए अच्छे से मिक्स करना है। और चेहरे पर अप्लाई करने के 15 से 20 मिनट बाद साफ कर सकती हैं।
