स्किन को घर पर फेस्टिवल्स के लिए प्रिपेयर करेंगी 7 खास स्किन केयर टिप्स: Skin Care for Festival Glow
Festival Season Skin Care

Skin Care for Festival Glow : फेस्टिवल सीजन अब शुरू होने वाला है, जिसमें हर कोई सबसे खूबसूरत ब्राइट और शाइनिंग दिखना चाहता है। इंडिया में फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले ही त्योहारों की खास तैयारियां जैसे फेस्टिवल शॉपिंग, पूजा पार्टी फंक्शन आदि शुरू हो जाती है। लेकिन फेस्टिवल्स की इन्ही तैयारियों में आप अपनी स्किन का ख्याल रखना भूल जाती हैं। ऐसे में इस फेस्टिवल सीजन घर पर सिंपल और आसान तरीके से स्किन को खास त्योहारों के लिए तैयार करना चाहती हैं। तो कुछ बेहद आसान और इफेक्टिव स्किन केयर टिप्स फॉलो कर खास मौके के लिए स्किन को पैंपर कर सकती हैं। आज हम आपके लिए फेस्टिवल सीजन स्पेशल ग्लोइंग और रिफ्रेशिंग स्किन पाने के लिए बेहद आसान स्किन केयर टिप्स लेकर आए हैं। जिन्हें डेली रूटीन में फॉलो कर घर पर फेस्टिव ग्लो पा सकती हैं।

Also read: फेस्टिवल्स में ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन के लिए करें 5 DIY हल्दी फेस मास्क: DIY Turmeric Face Mask

फेस्टिवल सीजन शुरू होने से स्किन केयर रूटीन में करें 7 स्किन केयर टिप्स फॉलो : Skin Care Tips For Festival Glow

Skin Care  for Festival Glow
Cleansing

जरूरी है क्लींजिंग

फेस्टिवल्स में ब्राइट और स्मूद स्किन पाने के लिए डेली स्किन क्लींजिंग जरूरी है। इसके लिए आप डेली जेंटल क्लींजर की मदद से दिन में दो बार चेहरे को साफ करें। क्लींजिंग स्किन की इंप्योरिटीज, मेकअप और स्ट्रेस को दूर करती है। जिससे पोर्स और ब्रेकआउट की समस्या दूर रहती है। और आप फेस्टिवल्स पर ग्लो करती हैं।

एक्सफोलिएशन है जरूरी स्टेप

फेस्टिवल रेडी ग्लो के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है। इसके लिए आप DIY एक्सफोलिएटर जैसे ओटमील, शहद और कॉफी मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। इससे डेड स्किन सेल्स खत्म होती हैं और स्किन नेचुरली ग्लोइंग और रिफ्रेशिंग नजर आती है।

ट्राई करें स्किन ब्राइटनिंग फेशियल

फेस्टिवल्स में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन ब्राइटनिंग फेशियल भी बढ़िया ऑप्शन है। जेंटल क्लींजिंग और एक्सफोलिएशन से चेहरे की डलनेस और ड्राइनेस दूर की जा सकती है। इसलिए आप फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले एक बढ़िया फेशियल जरूर ले सकती हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए हाइड्रेशन जरूर

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हाइड्रेशन का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में इस फेस्टिवल
सीजन स्किन केयर के साथ-साथ हाइड्रेशन का भी खास ख्याल रखें। इसके लिए आप केवल दिन में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी का सेवन करें। और फेस्टिवल रेडी रेडिएंट और ग्लोइंग स्किन पाएं।

पर्याप्त नींद का रखें खास ख्याल

फेस्टिवल सीजन की भाग दौड़ में स्लीपिंग शेड्यूल को खराब न होने दें। इससे चेहरे पर डार्क सर्कल्स और डलनेस नजर आने लगती है। और मेकअप के बाद भी चेहरे पर स्ट्रेस और थकावट के कारण ग्लो और फ्रेशनेस नजर नही आती है। ऐसे में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पर्याप्त नींद लें।

DIY फेस मास्क करें ट्राई

फेस्टिवल सीजन में चेहरे पर खास ग्लो पाने के लिए नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बने DIY फेस मास्क ट्राई जरूर कर सकती हैं। इसके लिए हफ्ते में कम से कम दो बार केमिकल फ्री DIY फेस मास्क जैसे हल्दी फेस मास्क, एलोवेरा मास्क और गुलाब जल आदि जरूरी अप्लाई कर सकती हैं।

सबसे जरूरी है क्लीन डाइट

खास फेस्टिवल या किसी भी सीजन में खूबसूरत ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्लीन और हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा 3, विटामिन सी और ई रिच फूड डाइट में शामिल कर सकते हैं। हेल्दी डाइट लेने से आप त्योहारों में बिना मेकअप चमक सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...