फेस्टिव सीजन में सूट को एलिवेट करेंगे ये 5 ट्रेंडी मोहरी डिजाइंस: Mohri Designs For Ethnic Bottom
Trendy Mohri Designs For Ethnic Bottom

Mohri Designs For Ethnic Bottom : फेस्टिवल सीजन अब शुरू हो चुका है, जिसमें लगातार एक के बाद एक त्योहार आने वाले हैं। फेस्टिवल सीजन आते ही सभी महिलाओं की एक्साइटमेंट देखने लायक होती है और साथ ही त्योहारों की तैयारियां भी काफी समय पहले शुरू हो जाती है। ऐसे में हम आपकी एक्साइटमेंट को बखूबी समझते हैं, इसीलिए आज आपके फेस्टिवल लुक्स को एलिवेट करने के लिए कुछ बेहद ट्रेंडी और सुपर स्टाइलिश टिप्स लेकर आए हैं। अगर आप भी फेस्टिवल्स के लिए ट्रेडिशनल सूट ट्राई करने का सोच रही हैं। तो आजकल ट्रेंड कर रही सिंपल और खूबसूरत मोहरी डिजाइंस देख अपने बॉटम वियर को डिटेलिंग देकर नया और स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। आइए ऐसे ही कुछ बेहतरीन मोहरी डिजाइंस जानते हैं, जो आपके लुक को एलिवेट कर सकते हैं।

Also read: तीज पार्टी पर सुपर स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी को करें ट्यूब ब्लाउज के साथ कैरी: Trendy Tube Blouse

एथेनिक सूट के साथ ट्रेंडी मोहरी बॉटम को पेयर कर दिखें सबसे खास और स्टाइलिश: Trendy Mohri Designs For Ethnic Bottom

मिनिमल लेस डिटेलिंग डिजाइन

Mohri Designs For Ethnic Bottom
Minimal Lace Design

आजकल मार्केट में वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक सभी में पेस्टल कलर्स का बोलबाला है। ऐसे में अगर आप भी सिंपल और सटल पेस्टल कलर्स के सूट पहनना पसंद करती हैं। तो आपके बॉटम
वियर के लिए ये मिनिमल लेस डिटेलिंग डिजाइन एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा एफर्ट ना करते हुए सिंपल लेस के साथ डिटेलिंग देनी है। जो आपके आउटफिट को खूबसूरती से एलिवेट कर स्टाइलिश नजर आती है।

कटआउट लेस मोहरी डिजाइन

Cutout Lace Mohri Design
Cutout Lace Mohri Design

किसी भी साधारण बॉटम वियर को कटआउट लेस डिजाइन देकर उसे स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है।
इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी सुपर ट्रेंडी पाकिस्तानी स्टाइल सूट ट्राई करने का सोच रही हैं। तो ये कटआउट लेस मोहरी डिजाइन आपके पाकिस्तानी लुक के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
जिसे आप फेस्टिवल्स के बाद साधारण प्लेन कुर्ते के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। कटआउट लेस डिजाइन के लिए फ्लोरल पैटर्न के लेस को ही चुनें।

ट्रेंडी शीर नेट मोहरी डिजाइन

Sheer Net Mohri
Trendy Sheer Net Mohri Design

प्लेन और सिंपल एथेनिक सूट को एलिवेट करने या सुपर स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बॉटम वियर को शीर नेट मोहरी डिजाइन के साथ ट्राई कर सकती हैं। शीर नेट मोहरी डिजाइन आजकल मार्केट में काफी ट्रेंड कर रहा है। जो मिनिमल डिजाइंस और कम एफर्ट्स में आपके सूट को एलिवेट कर खूबसूरत और स्टाइलिश टच दे सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपने ट्रेडिशनल आउटफिट को गर्ली लुक देना चाहती हैं। तो ये शीर नेट मोहरी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

क्रॉस गोल्डन मोहरी डिजाइन

Cross Golden Mohri
Cross Golden Mohri

इस फेस्टिवल सीजन फ्लोरल प्रिंटेड सूट को हैवी और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं। तो ये क्रॉस गोल्डन मोहरी डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। साधारण गोल्डन लेस से तैयार किया गया ये क्रॉस गोल्डन मोहरी डिजाइन आपके हर आउटफिट को हैवी और फेस्टिवल लुक दे सकता है। ऐसे में आप भी इस फेस्टिवल सीजन अपने ट्रेडिशनल सूट को क्रॉस गोल्डन मोहरी डिजाइन के साथ एलिवेट कर ट्राई कर सकती हैं।

फेस्टिवल परफेक्ट पर्ल मोहरी डिजाइन

Perfect Pearl Mohri
Perfect Pearl Mohri

फेस्टिवल सीजन में अपने ट्रेडिशनल सूट को हैवी और फेस्टिव लुक देने के लिए पर्ल मोहरी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। आप पर्ल मोहरी डिजाइन को फेस्टिव बॉटम वियर के साथ-साथ फॉर्मल कुर्ते के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। पर्ल मोहरी डिजाइन के लिए आप छोटे पर्ल या बिग साइज पर्ल दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। जो आपके एथेनिक लुक को क्लासी और स्टाइलिश तरीके से एलिवेट करते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...