'पुष्पा इम्पॉसिबल' में आने वाले टर्न एंड ट्विस्ट पर क्या बोलीं करुणा: Karuna Pandey Interview
Karuna Pandey Interview

Karuna Pandey Interview: कई एक्टर अपनी कला के साथ कई और विषयों में भी परिपक्व होते हैं। उनकी यही खूबी उनके फैंस के दिल में बसी रहती है। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं जो अपने शानदार अभिनय के कारण तो जानी जाती ही हैं इसके साथ ही वो अपने डांस के लिए भी मशहूर हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री करुणा पांडेय (@karunakanchan)की। करुणा इन दिनों सीरियल पुष्पा इम्पॉसिबल में नज़र आ रही हैं। इस सीरियल में उनका दमदार अभिनय देखने को मिल रहा है।

Also read: जयदीप अहलावत के इन किरदार को क्यों पसंद करते हैं फैन्स: Jaideep Ahlawat Movies Role

इससे पहले करुणा भागे रे मन , यहाँ मैं घर घर खेली , देवांशी और फियर फाइल्स के एक एपिसोड में भी नज़र आयी थीं। फियर फाइल्स का लद्दाख स्पेशल काफी देखा गया था और करुणा का अभिनय इसमें काबिल ए तारीफ भी था। सीरियल पुष्पा इम्पॉसिबल में करुणा एक सिंगल मदर के किरदार में हैं जो अपने तीन बच्चों की परवरिश करती हैं और उन्हें जीवन की चुनौतियों से लड़ना सिखाती हैं। तो चलिए जानते हैं सीरियल से जुड़े और अन्य सवालों पर करुणा ने क्या कहा।

मैं इस किरदार से बहुत रिलेट करती हूं, उसकी एनर्जी से उसकी पॉसिटिविटी से , उसकी मस्ती से। मुझे कई बार लोगों के मैसेज आते हैं कि हम इस किरदार से काफी रिलेट करते हैं।

अभी वो स्कूल में डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर बन गयी है। उसको 12वीं कक्षा में 60 % लाने होंगे नहीं तो उसको इस पदवी से हटा दिया जाएगा। फिर जीवन चलता रहेगा परेशानियां आती रहेंगी और वो उनसे जूझती रहेगी। नए टर्न एंड ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलते रहेंगे। जो सोच भी नहीं सकते ऐसा कुछ देखने को मिलगा।

खुद को अटेंटिव रखना पड़ता है। कई लोग पॉवर नैप ले लेते हैं। खाते पीते रहो हाइड्रेटेड रहो यही सब करना पड़ता है। बाकि आपकी विल पावर है जो आपको ये सब करवाती है। डेली सोप काफी हेक्टिक रहता है लेकिन जब आप अपने मन का काम करते हैं तो आपको ख़ुशी रहती है कि कम से कम आप अपने मन का काम तो करते हैं।

मुझे डांस बहुत पसंद है। मैं बचपन से ही नाचती हूँ। मेरी हर चीज़ का एक्सप्रेशन डांस ही होता है। इंडियन डांस में मुझे वैजयन्ती माला जी बहुत पसंद हैं,उनको देख कर मुझे लगता था कि उनका जो परफेक्शन है हाव भाव का जो समन्वय था, वो मुझे बहुत पसंद था। आजकल के नए बच्चे भी काफी अच्छा नाचते हैं हम सब से सीखना पसंद करते हैं। जैसे आकाश थापा जो कि डांस दीवाने में भी है और झलक दिखला जा में था। ऐसे कई बच्चे हैं जो अच्छा करते हैं बाकि हर किसी की बॉडी अलग होती है और एक समय होता है अब तो इतना समय रहता नहीं कि सीखा जाए। लेकिन मुझे मौका मिले तो मैं ज़रूर सीखूंगी।

साड़ी में रील्स मैं पुष्पा के सेट से बनाती हूँ। वैसे मुझे साड़ी पसंद है। मुझे सबसे ज़्यादा मल कॉटन पसंद आता है, उसे कैरी करना भी आसान होता है, वो गिरती नहीं है, कॉटन का होता है क्रुएल्टी फ्री।

मुझे मोमो बहुत पसंद आता है। मैं उसे अपने तरीके से बनाती हूँ। जब मैं मोमो बनाती हूँ घर पर तो उसे इंडियन स्टाइल में बनाती हूँ, मसालों के साथ , उसकी चटनी भी पुदीने और लहसुन वाली बनाती हूँ,मुझे बाहर के मोमो नहीं पसंद।

मेरे यहाँ बचपन से ही जानवर थे जो मुझे उनसे प्यार रहा। मेरे यहाँ बिल्ली ही नहीं बल्कि डॉग्स भी रहे। मेरा जीवों के प्रति प्रेम अथाह है। मैं जीव हत्या के खिलाफ हूँ और जितना भी एक पशु प्रेमी कर सकता है मैं उनके लिए करती हूँ।

वीमेन सेफ्टी में यही कहूँगी कि लड़कियों को अवेयर रहना ज़रूरी हैं। लड़कियों को किसी चीज़ की मनाही नहीं होनी चाहिए लेकिन हम जहाँ भी जाएं वहां अवेयर रहे और जिन जगहों को सुरक्षित नहीं महसूस करें तो वहां मत जाएं। फिजिकल एक्टिवटी को बढ़ाना चाहिए। दोस्तों के चुनाव अच्छे से करें किसके साथ जा रहे हैं। अपने लड़कों को भी ये शिक्षा देना ज़रूरी है कि समाज में सबका सम्मान है। हर व्यक्ति का सम्मान करना बहुत ज़रूरी है। बचपन से ही उन्हें रामायण का पाठ , आध्यात्मिक शिक्षा दें ताकि वो समझ पाएं कि हम किस भूमि से आते हैं और हमारा सही पथ क्या है।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...