'पुष्पा इम्पॉसिबल' की लीड एक्टर अपने जीवन में पुष्पा की तरह जीतने का जज़्बा रखती हैं: Karuna Pandey Life Journey
Karuna Pandey Life Journey

Karuna Pandey: टीवी की एक्टर करुणा पांडे की बात करें फिलहाल टीवी की दुनिया में पुष्पा इम्सीपॉसिबल रियल की वजह से सुर्खिंयां बटोर रही हैं। इसमें वो एक बेचारी टाइप की महिला नहीं बल्कि एक ऐसी महिला के किरदार को निभाती नजर आईं जिसकी डिक्शनरी में असंभव नाम का कोई शब्द है ही नहीं। उनकी एक्टिंग तो हम सभी पिछले बीस सालों से देख ही रहे हैं वहीं झलक दिखला जा में उनकी डांसिंग टैलेंट और जुनून सामने आने वाला है। आज बात करते हैं कभी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ा चुकीं करुणा की जिंदगी के बारे में।

स्कूली जिंदगी

Also Read: Pushpa Impossible: टीवी की पुष्‍पा फ्लावर नहीं फायर है, पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल में मां की एक नई कहानी

करुणा के स्कूल की बात करें तो चूंकि उनके पापा आर्मी में थे ऐसे में बहुत से शहरों में उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई है। लेकिन स्कूल के दिनों में उन्हीं दूसरी करिकुलर एक्टिविटीज का शौक था। कथक स्कूल के दिनों में ही सीखना शुरु कर दिया था। लखनऊ में ही थिएटर ग्रुप से जुडी़ और पहला नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा था। इसके बाद जैसे उनके जीवन को दिशा मिलती चली गई। एक्टिंग में मास्टर करने के बाद एनएसडी में प्रोफेसर के तौर पर काम करने लगीं।

पहली फिल्म का ठंडे बस्ते में जाना

साल 2005 में करुणा अपने पिता के देहांत के बाद मुंबई आई यहां आकर एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया सलेक्ट भी हुईं। इस फिल्म में उनके साथ हिमांशु मल्होत्रा और राजपाल यादव थे। लेकिन फिल्म पर्दे तक आ नहीं पाईं। करूणा चाहतीं तो उस समय अपने जीवन से नाउम्मीद हो जातीं उन्होंने अवसर को जिया। राजपाल यादव ने उन्हें अपने साथ एक प्रोजेक्ट के लिए लिया। इस तरह एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी शुरुआत की।

राजश्री के साथ शुरुआत

राजपाल यादव के साथ प्रोजेक्ट करने के बाद करुणा ने टेलीविन की दुनिया में अपनी शुरुअरात करने की सोची। उन्होंने ऑडिशन दिया और सफल हुईं यहां मैं घर-घर खेली, झिलमिल सितारों का आंगन जैसे प्रोजेक्ट में वो नजर आईं। यही पर वह अपने लाइफ पार्टनर से मिलीं। दोनों की लव बॉन्डिंग अच्छी हैं दोनों ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सफल हैं। उन्होंने शादी तो की लेकिन जीवन को अपनी शर्त पर जीती हैं। वो बेजुबान जानवरों को ही बच्चे मानती हैं। कह सकते हैं कि वो पैट पेरेंट हैं।

अपना बेस्ट करो

करुणा अपने जीवन में एक फलसफे को मानती हैं कि आपको जीवन जो भी दे आपको उसमें अपना बेस्ट करना है। पुष्पा इम्पोसिबिल से पहले उनका सीरियल देवांशी था उसमें लीड रोल किया था। वह खुद अपने आपको बेहतरीन करने के लिए प्रयासरत रहती हैं। उन्हें लगा था कि देवांशी में उनका वजन ज्यादा है। 73 किलो से 53 पर आईं। अब आने वाले समय में हम एक उत्साही करुणा और उनके डांस को देख पाएंगे। हालांकि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने डांस के रील्स भी अपलोड करती रहती हैं।