Jaideep Ahlawat: जयदीप अहलावत परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके फैंस उनके अभिनय को बेहद पसंद करते हैं। फ़िल्म हो या वेब सीरीज हर जगह जयदीप का जलवा बरक़रार है। उनकी फिल्मों का फैंस को बेहद इंतज़ार रहता है। अपने फैंस के लिए हर बार कुछ न कुछ नया करने वाले जयदीप ‘जाने जान’ में नए अवतार में नज़र आ रहे हैं। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। तो आइये जानते हैं उनके कुछ प्रसिद्ध किरदारों के बारे में।
1) हाथी राम चौधरी, पाताल लोक

सीरीज पाताल लोक में जयदीप ने हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया था। जिसे बहुत पसंद किया गया था। पाताल लोक को बहुत सराहा गया था। ये किरदार इतना चर्चित हुआ है कि फैंस ने पाताल लोक 2 की मांग कर दी। और इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पाताल लोक में जयदीप का बेहतरीन अभिनय माना जाता है। इसमें जयदीप ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है जो एक केस की तह तक पहुँचने करता है। सीरीज में जयदीप ने एक पुलिस अफसर और एक पिता की भूमिका को जिस तरह निभाया है वो कमाल है।
2) संजय राणा, खट्टा मीठा

फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में जयदीप अहलावत ने एक भ्रष्ट नेता संजय राणा का किरदार निभाया है। फिल्म में इस किरदार ने अपनी ओर सबका ध्यान खींचा है। मुख्य किरदार न होकर भी उन्होंने अपने दर्शकों पर छाप छोड़ी। इस किरदार को काफी सराहा गया था। फ़िल्म खट्टा मीठा को उतनी सफलता नहीं मिली लेकिन फिल्म में कुछ किरदारों को ज़रूर पसंद किया गया।
3) शाहिद खान, गैंग्स ऑफ़ वस्सेपुर

जयदीप ने फ़िल्म में शाहिद खान का किरदार निभाया है। इस किरदार से ही कहानी शुरू होती है और ऐसी कहानी बनती है कि गैंग्स ऑफ़ वासेपुर को दर्शक बहुत पसंद करते हैं और उसके दूसरे पार्ट की मांग करने लगते हैं। ये किरदार कहानी को अंत तक बाँध कर रखता है जिससे आगे की कड़ी जुड़ती है।
4) खालिद मीर,राज़ी

फिल्म राज़ी में जयदीप ने रॉ अफसर का किरदार निभाया है। ये किरदार इतना परिपक्व था कि इसे बेहद पसंद किया गया। अपने अभिनय से जयदीप ने इस किरदार को भी प्रसिद्ध कर दिया। फ़िल्म में खालिद मीर , सहमत को मिशन के लिए तैयार करते हैं वो कमाल है।
इस तरह कई बेहतरीन किरदारों को निभाकर आज जयदीप अपने दर्शकों की पसंद बने हुए हैं। जयदीप ने अपने अभिनय से ये साबित किया है कि वो हर तरह का किरदार निभा सकते हैं। उनके फैंस उनकी फिल्में बेहद पसंद करते हैं।
