Overview:
घरों में विराजित लड्डू गोपाल पीतल के होते हैं। लगातार हवा के संपर्क में रहने के कारण, दीपक, धूपबत्ती आदि के कारण वे काले पड़ने लगते हैं।
Laddu Gopal Ubtan Snan: देशभर में कान्हा का जन्मदिन यानी श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, 2024 को मनाई जाएगी। श्री कृष्ण के भक्त इस दिन की खास तैयारियों में जुट गए हैं। अपने कान्हा की पोशाक से लेकर भोग और श्रृंगार तक की तैयारियां भक्त दिनरात कर रहे हैं। इस बीच सबसे अहम बात आती है अपने कान्हा यानी लड्डू गोपाल के रूप से संवारने की। घरों में विराजित लड्डू गोपाल पीतल के होते हैं। लगातार हवा के संपर्क में रहने के कारण, दीपक, धूपबत्ती आदि के कारण वे काले पड़ने लगते हैं। लेकिन अपने कान्हा की बच्चों की तरह सेवा करने वाले भक्त उन्हें केमिकल से साफ भी नहीं करना चाहते। ऐसे में आप कान्हा को विभिन्न प्रकार के उबटन लगाकर उनका रूप निखार सकते हैं। घर की ही शुद्ध सामग्री से बने ये उबटन लगाने के बाद आपके लड्डू गोपाल पर सुनहरी चमक आ जाएगी। आइए जानते हैं कैसे बनाएं जाते हैं लड्डू गोपाल के उबटन।
Also read: इस जन्माष्टमी इन खास तरीकों से सजाएं पूजा की थाली: Janmashtami Pooja Thali Decoration
उबटन नं. 1

सामग्री
दही- 4 टीस्पून
हल्दी – चौथाई टीस्पून
चीनी – चौथाई टीस्पून
नींबू का रस – एक टीस्पून
ऐसे लगाएं : सबसे पहले एक साफ कटोरी में सारी सामग्री को डालकर उसे अच्छे से मिला लें। अब इस उबटन को अपने लड्डू गोपाल जी पर लगाएं। हल्के हाथ से रगड़ें। फिर 10 से 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अब साफ पानी से लड्डू गोपाल को स्नान करवाएं। आपके लड्डू गोपाल जी पर सोने सा निखार आ जाएगा।
उबटन नं. 2

सामग्री
दही – 2 टीस्पून
हल्दी – आधा टीस्पून
बेसन – 1 टीस्पून
अमचूर पाउडर – 1 टीस्पून
ऐसे लगाएं : सबसे पहले आप इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इसे अपने लड्डू गोपाल जी के पूरे विग्रह पर लगा दें। आप देखेंगे कि उबटन लगाने के दौरान ही लड्डू गोपाल जी से कालापन हटने लगेगा। अच्छे से उबटन को रगड़ने के बाद आप अपने कान्हा को साफ पानी से स्नान करवाएं। आप देखेंगे कि लड्डू गोपाल जी चमक उठेंगे।
उबटन नं. 3

सामग्री
चंदन पाउडर – 1 टीस्पून
गुलाब पाउडर – 1 टीस्पून
दही – 4 टीस्पून
नींबू का रस – 1 टीस्पून
बेसन – 1 टीस्पून
शहद – आधा टीस्पून
ऐसे लगाएं: लड्डू गोपाल जी को चंदन और गुलाब बहुत पसंद है। इससे बने उबटन से भी आप लड्डू गोपाल जी को नई जैसी चमक दे सकते हैं। आप सबसे पहले इन सभी सामग्रियों को मिला लें। अब इन्हें लड्डू गोपाल जी के विग्रह पर लगाएं। हल्के हाथ से मालिश करें। फिर साफ पानी से इसे साफ कर लें।
