कनाताल की ख़ास बात
इस जगह पर आपको ख़ूबसूरत मौसम, मनमोहक वातावरण और मंत्रमुग्ध कर देने वाले दिलकश नज़ारे देखने को मिलते हैं। इस जगह पर आकर घूमने के साथ साथ तारों भरी रातों का भरपूर आनंद लेने के लिए लोग आते हैं।
Kanatal Uttarakhand: कनाताल उत्तराखंड में स्थित एक बहुत ही ख़ूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक पर्यटक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आपको ख़ूबसूरत मौसम, मनमोहक वातावरण और मंत्रमुग्ध कर देने वाले दिलकश नज़ारे देखने को मिलते हैं। इस जगह पर आकर घूमने के साथ साथ तारों भरी रातों का भरपूर आनंद लेने के लिए लोग आते हैं। इस जगह को सबसे ज़्यादा कैंपिंग के लिए जाना जाता है। यदि आपको प्रकृति से प्रेम है और आप कुछ रोमांच करना चाहते हैं तो आपके लिए कनाताल एक बेजोड़ जगह है। इस जगह पर जाना बहुत ही आसान है आप दिल्ली से मसूरी और फिर धनौलती होते हुए कनाताल जा सकते हैं। इस जगह पर जाकर आपको इन तमाम जगहों पर ज़रूर जाना चाहिए।
Also read: उत्तराखंड के ऐसे हिल स्टेशन जो दिलायेंगे आपको गर्मी से राहत
इको पार्क

कनाताल यात्रा के दौरान आपको धनोल्टी इको पार्क ज़रूर जाना चाहिए। यह नव विकसित पार्क बहुत ही ख़ूबसूरत है और अपने यहाँ आने वाले सैलानियों को अपनी तरफ खिंचता है। यह कनाताल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में शुमार किया जाता है। इस जगह पर यदि आप आते हैं तो आपको बहुत ही शांत और सुखद वातावरण मिलेगा। इस जगह पर एक नहीं बल्कि ‘अंबर’ और ‘धरा’ नाम से दो पार्क हैं। दोनों ही पार्क एक- दूसरे से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। यह पार्क अपने शांत और सकून भरे वातावरण के लिए जाने जाते हैं।
कोडिया जंगल

कोडिया जंगल भी कनाताल की एक बहुत ही ख़ूबसूरत और लोकप्रिय जगह है। इस जगह पर जाकर आप जंगल को एक्सप्लोर करने के अलावा यहाँ की खड़ी पहाड़ियों पर घूमने और देखने का रोमांच फ़ील कर सकते हैं। इस जंगल के आसपास आपको कई तरह की विविधता देखने को मिलेगी। खड़ी पहाड़ियों और सुंदर घाटियों को देखकर आपका मन ख़ुश हो जाएगा। यह पूरा जंगल क्षेत्र वन्यजीवों से समृद्ध है और अपने यहाँ आने वाले सैलानियों को तरह-तरह के जीव जंतुयों और पक्षियों को देखने के अवसर प्रदान करता है।
धनोल्टी

कनाताल घूमने आए और धनोल्टी नहीं घुमा तो आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी। इस जगह पर आपको जो मौसम की रूमानियत देखने को मिलती है वह शायद ही कहीं और देखने के लिए मिलेगी। यह ऊंचे ख़ूबसूरत पेड़ों और समृद्ध घास के मैदानों से सज़ा एक बहुत ही सुरम्य हिल स्टेशन है। लगभग 2286 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस जगह पर आकर आपको ऐसा लगेगा कि हम किसी और ही दुनिया में आ गए हैं। इस जगह पर आपको शानदार हिमालयी दृश्य और सुंदर पगडंडियाँ देखने को मिलेंगी। आप एक बहुत ही सुखद मौसम को जी सकेंगे।
सुरकंडा देवी मंदिर

सुरकंडा देवी मंदिर इस जगह के सबसे बड़े दर्शनीय स्थलों में आता है। देवी सुरकंडा को समर्पित यह मंदिर लोगों के बीच अपनी धार्मिक आस्था के लिए जाना जाता है। इस मंदिर के आसपास के दृश्य इतने ख़ूबसूरत हैं कि किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देंगे। यह मंदिर भारतीय उपमहाद्वीप में फैले 51 शक्तिपीठों में से एक है। चंबा से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर हर किसी को अपनी तरफ़ खिंचता है। इस जगह पर आकर आप अपना भक्ति भाव व्यक्त करने के साथ साथ हिमालय के ख़ूबसूरत नज़ारों का भी दीदार कर सकते हैं।
