Avneet Kaur Inspired Suits For Janmashtami : हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है, जिसे देशभर में अलग अलग तरीके से मनाया जाता रहा है। जन्माष्टमी के दिन को भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। जिसमें भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ-साथ दिन भर के लिए उपवास भी रखा जाता है। इसके अलावा फेस्टिवल सीजन में अधिकतर लड़कियों की सबसे बड़ी समस्या अपने लिए बढ़िया आउटफिट चुनना होती है। इसलिए अगर आप भी कृष्ण जन्माष्टमी के लिए बढ़िया आउटफिट की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस अवनीत कौर के बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश सूट लुक्स ट्राई कर स्टाइल कर सकती हैं। आइए आज अवनीत के वार्डरोब से कुछ बेहतरीन आउटफिट इंस्पिरेशन लेते हैं।
Also read: ट्रेडीशनल ज्वेलरी और पोशाक से कंप्लीट करें कजरी तीज लुक, लें इंस्पिरेशन: Kajari Teej Look 2024
जन्माष्टमी पर अवनीत कौर के सूट लुक्स रीक्रिएट कर दिखें गोपी सी खूबसूरत: Avneet Kaur Inspired Suits For Janmashtami
बनारसी स्ट्रेट कट डिजाइनर सूट
जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहारों पर थोड़े हैवी और फेस्टिव वाइब वाले ट्रेडिशनल सूट्स ही खूबसूरत लगते हैं। इस लुक में एक्ट्रेस अवनीत कौर ने बेहद खूबसूरत डार्क पर्पल कलर के हैवी स्ट्रेट कट कुर्ते को मैचिंग पेंट और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है। अवनीत कौर इस सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। आजकल इस तरह के फुल स्लीव्स सूट काफी ट्रेंडिंग है, आप भी इस लुक को स्टाइल कर सकती हैं।
लॉन्ग एलिगेंट व्हाइट सूट
इस कृष्ण जन्माष्टमी थोड़ा कैजुअल और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो अवनीत का ये लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस अवनीत कौर ने काफी एलिगेंट और सुपर स्टाइलिश गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ व्हाइट कुर्ती को मैचिंग कलर बॉटम के साथ कैरी किया है। इस तरह के स्टाइलिश सूट टाइमलेस होते हैं, जिन्हें आप फेस्टिवल्स के साथ कई जगहों पर स्टाइल कर सकती हैं।
खास रोज गोल्ड पेप्लम सूट
एक्ट्रेस अवनीत कौर अपने स्टाइलिश लुक्स से हर बार अपने चाहने वालों का दिल जीत लेती हैं। इस एथेनिक लुक में अवनीत ने बेहद खूबसूरत और यूनिक रोज गोल्ड पेप्लम स्टाइल सूट को पटियाला बॉटम और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है। इस तरह के हैवी सूट जन्माष्टमी पूजा जैसे फेस्टिवल्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आप भी अवनीत का ये लुक ग्लोइंग मेकअप और पिंक लिप्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
खास वाइन गोटा पट्टी डिजाइन सूट
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अधिकतर लड़कियां भगवान श्री कृष्ण की प्रिय गोपियों की तरह अलग-अलग रंगों में खुद को स्टाइल करना पसंद करती हैं। इस लुक में अवनीत ने काफी खूबसूरत वाइन कलर के सूट को गोल्डन झुमकों और खास गोटा पट्टी वर्क वाले मैचिंग दुप्पटे के साथ कैरी किया है। इस तरह के वर्क वाले सूट आजकल मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं, आप भी जन्माष्टमी के लिए अवनीत का ये लुक ट्राई कर सकती हैं।
सुपर ट्रेंडी रस्ट ब्राउन सूट विद बॉटम
आजकल के सटल आउटफिट ट्रेंड में सुपर स्टाइलिश के साथ साथ कुछ एलिगेंट और खूबसूरत आउटफिट खोज रही हैं। तो एक्ट्रेस अवनीत कौर का ये खूबसूरत रस्ट ब्राउन सूट लुक जरूर ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में अवनीत ने सूट को दुप्पटे और हैवी मैचिंग इयररिंग्स के साथ कैरी किया है। आप भी इस सुपर स्टाइलिश आउटफिट को लो स्लीक बन और ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
चिकनकारी वर्क के साथ ऑल व्हाइट सूट
माना के फेस्टिवल्स के मौके पर अलग-अलग रंगबिरंगे खूबसूरत आउटफिट्स खूबसूरत दिखते हैं। लेकिन इसके साथ साथ सही सही ज्वेलरी और मेकअप के साथ स्टाइल करने पर सिंपल ऑल व्हाइट भी आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। इस लुक में अवनीत कौर ने व्हाइट चिकनकारी सूट सेट कैरी किया है। जिसे आप जन्माष्टमी के मौके पर स्टाइलिश सिल्वर ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं।
