Avneet Kaur Hairstyles: छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक हर जगह लाखों-करोड़ों चाहने वालों की पसंदीदा एक्ट्रेस अवनीत कौर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मेकअप, हेयर स्टाइल्स और फैशनेबल लुक्स के चलते चर्चा का विषय बनी रहती हैं। छोटी सी उम्र में ही एक्ट्रेस अवनीत ने कई बड़ी-बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपनी खूबसूरत और फैशनेबल अप्रोच से पीछे छोड़ दिया हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक्ट्रेस अवनीत कौर के लुक्स से उनके कुछ बेहतरीन और फैशनेबल हेयर स्टाइलिंग आइडियाज लेकर आए हैं। जिन्हें आप किसी भी आउटफिट पर रीक्रिएट कर अवनीत की तरह स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। आइए कुछ हेयर स्टाइलिंग आइडियाज जानते हैं।
Also read : एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के कूल वेकेशन लुक्स देख ले सकती हैं, समर फैशन टिप्स: Surbhi Jyoti Vacation Looks
सुपर स्टाइलिश अवनीत कौर के यूनिक हेयर स्टाइल डाल देंगे बोरिंग लुक में जान : Hairstyles Inspired By Avneet Kaur
हाफ टाय हेयर स्टाइल
एक्ट्रेस अवनीत कौर अक्सर अपने क्यूट लुक्स से सोशल मीडिया पर सबकी तारीफें बटोरती नजर आती हैं। इस लुक में अवनीत ने कलरफुल अनारकली सूट के साथ काफी खूबसूरत और ट्रेंडी हाफ टाय हेयर स्टाइल कैरी किया है। जिसे उन्होंने फ्रंट से स्लीक और बैक से कर्ली वेव्स में स्टाइल किया है। आप इस सुपर क्यूट हेयर स्टाइल को इंडियन और वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
ओपन हेयर स्लीक पोनीटेल
आजकल ये स्लीक हेयर पोनीटेल अधिकतर लड़कियों के पसंदीदा हेयर स्टाइल्स में से एक है। एक्ट्रेस अवनीत कौर ने इस लुक में वायरल स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल को कैरी किया है। जो तुरंत किसी भी आउटफिट को एलिगेंट और एक्सपेंसिव लुक दे सकता है। अगर आप जीरो एफर्ट में एक्सपेंसिव नजर आना चाहती हैं, तो स्ट्रेट बालों में ये स्लीक ओपन पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं।
सुपर ट्रेंडी वेट हेयर स्टाइल
एक्ट्रेस अवनीत कौर इस ऑफ शोल्डर ब्लैक बॉडी कौन ड्रेस में काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। इस लुक में अवनीत ने बालों को सुपर ट्रेंडिंग क्रेजी वेट हेयर स्टाइल लुक दिया है। आजकल ये हेयर स्टाइल ग्लोबल लेवल पर सेलेब्स के बीच पॉपुलर और ट्रेंडिंग है। आप भी किसी खास थीम पार्टी पर वेस्टर्न आउटफिट के साथ ये हेयर स्टाइल जरूर ट्राई कर सकती हैं।
सटल सिल्की स्ट्रेट हेयर स्टाइल
गोल्डन ब्लाउज के साथ इस बेहद खूबसूरत साड़ी में अवनीत कौर किसी बड़ी फिल्म की हीरोइन से कम नही लग रही हैं। इस तरह के इंडियन आउटफिट्स के साथ आप भी अवनीत की तरह सिंपल स्लीक स्ट्रेट हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। क्योंकि सटल स्लीक स्ट्रेट हेयर स्टाइल क्लीन और एलिगेंट लगने के साथ आउटफिट की खूबसूरती को भी हाईलाइट कर सकता है।
सेंटर पार्टीशन विद स्लीक बन
एक्ट्रेस अवनीत कौर ने इस लुक में बैकलेस व्हाइट गाउन के साथ बालों को काफी स्टाइलिश और हॉट तरीके से स्टाइल किया है। अवनीत ने इस लुक को बालों को सेंटर पार्टीशन के साथ स्लीक स्टाइल हाई हेयर बन में टाय किया है। जो इस ओवरऑल लुक को पहले से कई गुना ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक लुक दे रहा है। आप भी अवनीत की तरह बैकलेस ड्रेस के साथ ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
