Summary: अवनीत कौर की चमकदार त्वचा का राज है ये घरेलू फेस मास्क:
टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवनीत कौर अपने स्टाइलिश लुक्स और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। शूटिंग के दौरान जब उन्हें पार्लर नहीं मिला, तो उन्होंने घर पर खुद ही एक फेस मास्क तैयार किया। इस होममेड मास्क से उन्होंने टैनिंग हटाई और चेहरे को तुरंत फ्रेश लुक मिला।
Avneet Skin Secret: टीवी एक्ट्रेस व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवनीत कौर अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं। उनके फैशन के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरत, ग्लोइंग स्किन के भी दीवाने हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अवनीत ने बताया कि एक बार शूटिंग के दौरान जब उन्हें पास में कोई ब्यूटी पार्लर नहीं मिला, तो उन्होंने खुद ही एक घरेलू फेस मास्क तैयार किया। ये फेस मास्क उन्होंने टैनिंग हटाने और थकी हुई त्वचा को फ्रेश लुक देने के लिए लगाया था। अवनीत ने कहा कि इस होममेड फेस पैक से उनके चेहरे पर तुरंत निखार आ गया और स्किन एकदम फ्रेश दिखने लगी। अगर आप भी अवनीत कौर जैसी ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो यह फेस मास्क ज़रूर ट्राई करें। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके बेहतरीन फायदे क्या हैं।
अवनीत कौर का वायरल फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री
- 2 चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 चम्मच दही
फेस मास्क बनाने की विधि
- एक पैन में 2 चम्मच हल्दी पाउडर डालें और धीमी आंच पर तब तक भूनें, जब तक इसका रंग हल्का भूरा न हो जाए। यह स्टेप हल्दी की कड़वाहट को भी कम करता है।
- अब इस हल्दी को एक साफ़ कटोरी में निकाल लें।
- अब इसमें 1 छोटा चम्मच शहद, आधा चम्मच नींबू का रस और लगभग 1 चम्मच दही डालें।
- सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
- इस बात का ध्यान रखना है कि सामग्रियों की मात्रा बिल्कुल सीमित ही होनी चाहिए। वरना ये स्किन एलर्जी भी पैदा कर सकती है।
मास्क फेस पर लगाने का तरीका
- चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ़ करें और फिर इस मास्क को चेहरे पर मोटी परत में लगाएं।
- अब कम से कम 15 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें। जब मास्क थोड़ा सूखने लगे, तब दोनों हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।
- पहली बार इस्तेमाल के बाद ही त्वचा साफ, चमकदार और फ्रेश महसूस होती है। हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल करने पर फर्क साफ नज़र आता है।
अवनीत कौर के इस फेस मास्क के फायदे

- हल्दी, शहद और दही का कॉम्बिनेशन त्वचा में अंदर से चमक लाता है। त्वचा एकदम फ्रेश और ग्लोइंग दिखती है।
- जब आप इसे धोते समय हल्के हाथों से रगड़ते हैं, तो स्किन की ऊपरी सतह पर जमी डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं, जिससे चेहरा साफ और मुलायम लगता है।
- हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं।
- नींबू और हल्दी मिलकर स्किन के डार्क स्पॉट्स और सन टैन को हल्का करते हैं, जिससे स्किन टोन बेहतर दिखती है।
- शहद और दही त्वचा में नमी बनाए रखते हैं, जिससे स्किन ड्राई या रूखी नहीं लगती।
- इस मास्क का रेगुलर इस्तेमाल त्वचा को कोमल, स्मूद और मुलायम बनाता है।
