जन्माष्टमी पर अपने लड्डू गोपाल को पहनाएं ये शाही पोशाक, सबसे सुंदर लगेंगे आपके कान्हा: Laddu Gopal Shringar
Laddu Gopal Auspicious

Overview:

जन्माष्टमी साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इस दिन देशभर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस खास दिन पर आपको अपने घर में विराजित लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार जरूर करना चाहिए।

Laddu Gopal Shringar: श्री कृष्ण के भक्त सालभर जन्माष्टमी के पर्व का इंतजार करते हैं। इस वर्ष जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त, 2024 को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन श्री कृष्ण के मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाते हैं। कान्हा का विशेष श्रृंगार किया जाता है। इसी के साथ श्रीकृष्ण के भक्त घर में विराजित अपने लड्डू गोपाल का भी विशेष श्रृंगार करते हैं। अपने लाडले का जन्मोत्सव भक्त धूमधाम से मनाते हैं। अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर अपने लड्डू गोपाल का सबसे अलग और सुंदर श्रृंगार करना चाहते हैं तो ये पोशाक आप ले सकते हैं।

जन्माष्टमी साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इस दिन देशभर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस खास दिन पर आपको अपने घर में विराजित लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार जरूर करना चाहिए। अगर आप अपने लड्डू गोपाल को शाही पोशाक धारण करवाना चाहते हैं तो जरदोजी  वर्क की पोशाक अच्छा विकल्प हो सकती है। इस प्रकार की पोशाक की कीमत साइज के अनुसार 500 से 2000 रुपए तक होती है।  

हर कोई यही चाहता है कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर उनके कान्हा सबसे सुंदर नजर आएं। इसके लिए पोशाकों के कई विकल्प बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। आप फूल-सितारों से सजी इस प्रकार की पोशाक अपने लड्डू गोपाल के लिए ले सकते हैं। इस पोशाक को धारण कर आपके कान्हा का रूप अलौकिक नजर आएगा। इस प्रकार की पोशाक आपको 400 से 1200 रुपए की रेंज में मिल जाएंगी।

कान्हा के भक्तों के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी साल का सबसे प्रमुख त्यौहार है। इस दिन की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। अपने लाडले कान्हा के रूप को और भी निखारने के लिए आप इस प्रकार की गोल्डन और सिल्वर पोशाक ले सकते हैं। यह डिजाइनर पोशाक सुनहरे फूलों से सजी है, जिसमें आपके लड्डू गोपाल बहुत ही मनमोहक नजर आएंगे। इस प्रकार की पोशाक 400 से 2000 रुपए तक में उपलब्ध हो सकती हैं।

लड्डू गोपाल की अनुपम छवि को इस जन्माष्टमी पर आप राजस्थानी बांधनी के साफे व पोशाक से और भी मनमोहक बना सकते हैं। ये पोशाकें लाल, पीले, गुलाबी, हरे जैसे ब्राइट कलर्स में आती हैं। ऐसे में इनकी शोभा और ग्रेस अलग ही नजर आता है। इन पोशाकों पर किया गया गोटे और सीक्वेंस का वर्क इनके लुक में चार चांद लगा देता है। ये पोशाकें आपको 250 से 1000 रुपए तक की रेंज में मिल जाएंगी।

मोरपंख कान्हा को कितना प्रिय है, ये बात तो हम सभी जानते हैं। ऐसे में इस कृष्ण जन्माष्टमी पर आप अपने कान्हा को मोतियों और मयूर पंख से सजी ये पोशाक धारण करवाएं। इस पोशाक को धारण करके आपके लड्डू गोपाल का रूप अद्वितीय नजर आएगा। ये पोशाक 300 से 1500 रुपए की रेंज में आपको आसानी से मिल जाएंगी। इनके साथ पगड़ी और कान्हा की बांसुरी भी आती है। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...