इस जन्माष्टमी इन खास तरीकों से सजाएं पूजा की थाली: Janmashtami Pooja Thali Decoration
Janmashtami Pooja Thali Decoration

Janmashtami Pooja Thali Decoration: जन्माष्टमी का त्योहार भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 3:40 से आरंभ होगा और 27 अगस्त को 2:19 पर रात में इसका समापन होगा। 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी और उसके अगले दिन दही हांडी का आयोजन होगा। जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में लोग बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। पूरे घर को इस अवसर पर सजाया जाता है। कृष्ण जी के लिए झूला तैयार किया जाता है। साथ ही जन्माष्टमी के दिन पूजा के लिए पूजा की थाली तैयार की जाती है। पूजा की थाली में पूजा के जरूरी समान होते हैं, जिसके बिना रसम अधूरी रह जाती है। पूजा की थाली को अपने हाथ से सजाकर भक्तों को अलग ही सुकून मिलता है। आईए जानते हैं जन्माष्टमी के दिन पूजा की थाली को कैसे सजाएं और किन चीजों को रखना ना भूलें।

Aarti Thali Decoration in hindi
Aarti Thali Decoration in hindi

पूजा की थाली को अगर आप हाथ से पेंट करते हैं तो यह देखने में बहुत अच्छी लगेगी। इसके लिए सबसे पहले आप एक चौड़ा ब्रश लें और थाली को लाल रंग से पेट कर दें। कुछ देर बाद जब यह पेंट सुख जाए तो पतली ब्रश से थाली पर सुंदर-सुंदर डिजाइन बनाने की कोशिश करें या थाली को और सुंदर दिखने के लिए आप इस पर स्टोन यामिरर चिपका सकती हैं। थाली पर दीयों को चिपकाकर उन्हें भी पेंट करें और सुंदर फूलों की डिजाइन बना लें। पेट का कलर आप रेड या पिंक चुन सकती हैं क्योंकि पूजा के लिए या शुभ रंग माना जाता है।

अगर आप जन्माष्टमी पर बहुत ही सुंदर और खूबसूरत लुक वाली थाली सजाना चाहती हैं तो आप मार्केट से अलग-अलग तरह की कुंदन और मोती खरीद लें। इस पैटर्न में थाली को सजाने के लिए थोड़ा अधिक समय की जरूरत होगी। सबसे पहले आप थाली को पेंट कर लें और उसी डिजाइन में ग्लू चिपका देंं, जैसा आप थाली को सजाना चाहते हैं। फिर आप उसे पर मोती और स्टोंस को चिपका दें। यह पूजा की थाली सबसे अलग दिखेगी।

थाली को सजाने के लिए आप सेंटर में दिया लगा सकते हैं या फिर थाली के किनारे भी दिया सजा सकते हैं। थाली पर स्वास्तिक बनाकर उसे सजा लें। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूजा की थाली पर मोर पंख जरूर चिपकाएं।

Gorgeous Pooja Thali Decoration Ideas For  janmashtami 2024
Gorgeous Pooja Thali Decoration Ideas For janmashtami 2024

हर पूजा में फूल का अलग ही महत्व होता है फूल भगवान को बहुत प्रिय है। आप चाहे तो ताजा फूलों से या फिर आर्टिफिशियल फूलों से भी पूजा की थाली को तैयार कर सकते हैं। ताजे फूलों से थाली को सजाने के लिए आप फूलों के पंखुड़ियां को तोड़ लें और उसी पैटर्न में ग्लू लगाएं, जिस पैटर्न में आप पंखुड़ियां को सजाना चाहते हैं। असली फूलों से सजा हुआ थाली देखने में बहुत अच्छा लगेगा। साथ ही आप इसी तरह आर्टिफिशियल फूलों से भी थाली को सजा सकते हैं।

किसी भी पूजा में चावल को बहुत शुभ माना जाता है। पूजा की थाली को आप चावल से भी सजा सकते हैं। चावल को अलग-अलग रंगों से कलर कर दें। चावल से ताली को सजाने से पहले थाली पर कोई कागज या फिर कपड़ा चिपका दें। अब चावल की मदद से आप बांसुरी या पंख का डिजाइन बना लें। उसी डिजाइन पर ग्लू लगा दें और चावलों को उसे पर चिपका दें। आप इस पर एक कलश भी चिपका सकते हैं। पूजा के लिए एक छोटी कटोरी और दिया भी इस पर चिपका दें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...