Janmashtami Pooja Thali Decoration: जन्माष्टमी का त्योहार भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 3:40 से आरंभ होगा और 27 अगस्त को 2:19 पर रात में इसका समापन होगा। 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी और उसके अगले दिन दही हांडी का आयोजन होगा। जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में लोग बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। पूरे घर को इस अवसर पर सजाया जाता है। कृष्ण जी के लिए झूला तैयार किया जाता है। साथ ही जन्माष्टमी के दिन पूजा के लिए पूजा की थाली तैयार की जाती है। पूजा की थाली में पूजा के जरूरी समान होते हैं, जिसके बिना रसम अधूरी रह जाती है। पूजा की थाली को अपने हाथ से सजाकर भक्तों को अलग ही सुकून मिलता है। आईए जानते हैं जन्माष्टमी के दिन पूजा की थाली को कैसे सजाएं और किन चीजों को रखना ना भूलें।
थाली को कर सकते हैं पेंट

पूजा की थाली को अगर आप हाथ से पेंट करते हैं तो यह देखने में बहुत अच्छी लगेगी। इसके लिए सबसे पहले आप एक चौड़ा ब्रश लें और थाली को लाल रंग से पेट कर दें। कुछ देर बाद जब यह पेंट सुख जाए तो पतली ब्रश से थाली पर सुंदर-सुंदर डिजाइन बनाने की कोशिश करें या थाली को और सुंदर दिखने के लिए आप इस पर स्टोन यामिरर चिपका सकती हैं। थाली पर दीयों को चिपकाकर उन्हें भी पेंट करें और सुंदर फूलों की डिजाइन बना लें। पेट का कलर आप रेड या पिंक चुन सकती हैं क्योंकि पूजा के लिए या शुभ रंग माना जाता है।
मोतियों से सजी हुई थाली
अगर आप जन्माष्टमी पर बहुत ही सुंदर और खूबसूरत लुक वाली थाली सजाना चाहती हैं तो आप मार्केट से अलग-अलग तरह की कुंदन और मोती खरीद लें। इस पैटर्न में थाली को सजाने के लिए थोड़ा अधिक समय की जरूरत होगी। सबसे पहले आप थाली को पेंट कर लें और उसी डिजाइन में ग्लू चिपका देंं, जैसा आप थाली को सजाना चाहते हैं। फिर आप उसे पर मोती और स्टोंस को चिपका दें। यह पूजा की थाली सबसे अलग दिखेगी।
थाली को सजाने के लिए आप सेंटर में दिया लगा सकते हैं या फिर थाली के किनारे भी दिया सजा सकते हैं। थाली पर स्वास्तिक बनाकर उसे सजा लें। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूजा की थाली पर मोर पंख जरूर चिपकाएं।
फूलों से सजा सकते हैं थाली

हर पूजा में फूल का अलग ही महत्व होता है फूल भगवान को बहुत प्रिय है। आप चाहे तो ताजा फूलों से या फिर आर्टिफिशियल फूलों से भी पूजा की थाली को तैयार कर सकते हैं। ताजे फूलों से थाली को सजाने के लिए आप फूलों के पंखुड़ियां को तोड़ लें और उसी पैटर्न में ग्लू लगाएं, जिस पैटर्न में आप पंखुड़ियां को सजाना चाहते हैं। असली फूलों से सजा हुआ थाली देखने में बहुत अच्छा लगेगा। साथ ही आप इसी तरह आर्टिफिशियल फूलों से भी थाली को सजा सकते हैं।
चावल से सजाएं थाली
किसी भी पूजा में चावल को बहुत शुभ माना जाता है। पूजा की थाली को आप चावल से भी सजा सकते हैं। चावल को अलग-अलग रंगों से कलर कर दें। चावल से ताली को सजाने से पहले थाली पर कोई कागज या फिर कपड़ा चिपका दें। अब चावल की मदद से आप बांसुरी या पंख का डिजाइन बना लें। उसी डिजाइन पर ग्लू लगा दें और चावलों को उसे पर चिपका दें। आप इस पर एक कलश भी चिपका सकते हैं। पूजा के लिए एक छोटी कटोरी और दिया भी इस पर चिपका दें।
