Overview: जन्माष्टमी पर कान्हा जी को अर्पित करें ये चीजें
How to please Krishna on Janmashtami: जन्माष्टमी का पर्व सनातनियों के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन बाल गोपाल की पूजा करने से जीवन में आने वाले सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। इस दिन बाल गोपाल का जन्मोत्सव होता है। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 के दिन मनाई जाएगी।
How to Please Krishna on Janmashtami: जन्माष्टमी का पर्व सनातनियों के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन बाल गोपाल की पूजा करने से जीवन में आने वाले सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। इस दिन बाल गोपाल का जन्मोत्सव होता है। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 के दिन मनाई जाएगी।
इस दिन कृष्ण जी की विधि-विधान से पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। यदि आप जन्माष्टमी पर कान्हा जी को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करते हैं, तो इससे आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं। आइए जानें जन्माष्टमी पर कान्हा जी को क्या अर्पित करना चाहिए?
Also read: रक्षाबंधन पर करें ये 5 अचूक उपाय, खुल जाएगी भाई और बहन दोनों की किस्मत: Raksha Bandhan 2024 Upay
पीले रंग के वस्त्र और फूल अर्पित करें

- जन्माष्टमी के खास मौके पर कृष्ण जी को पीले रंग के वस्त्र और पीले फूल जरूर अर्पित करें। कोशिश करें भगवान का श्रृंगार भी पीले रंग से ही करें। इससे कान्हा जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ये उपाय आपको मालामाल कर सकता है।
तुलसी की माला अर्पित करें
जिस तरह के कृष्ण जी को तुलसी के पत्ते प्रिय हैं, ठीक उसी तरह से उन्हें तुलसी की माला भी काफी पसंद है। उनके जन्मोत्सव के खास मौके पर आप उन्हें तुलसी की माला अर्पित करें। इससे आपके घर में हमेशा सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। साथ ही इस उपाय से सुखी जीवन की प्राप्ति हो सकती है।
पंचामृत अर्पित करें

पंचामृत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे में जन्माष्टमी के मौके पर लड्डू गोपाल को दक्षिणावर्ती शंख में पंचामृत डालकर उनका अभिषेक करें। इससे आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। जो लोग संतान प्राप्ति की कामना करते हैं, उन्हें ये उपाय जरूर करना चाहिए। इससे आपके घर भी जल्दी ही एक नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंजेंगी।
घी का दीपक अर्पित करें
लड्डू गोपाल और कान्हा जी की पूजा में घी के दीपक का विशेष महत्व है। ऐसे में जन्माष्टमी की शाम को कान्हा जी को घी का दीपक जरूर अर्पित करें। इससे घर में मौजूद हर तरह की नकारात्मकता दूर रहेगी।
खीर का भोग अर्पित करें

प्यारे गोपाल जी को खीर और मीठी चीजें बेहद प्रिय हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें मीठी खीर का भोग अर्पित करें। इससे आपके जीवन में आने वाली हर दुविधा दूर होगी और आपके लिए तरक्की के सभी रास्ते खुल जाएंगे।
माखन और मिश्री अर्पित करें
लड्डू गोपाल को माखन और मिश्री से जितना प्रेम है, उतना किसी चीज से नहीं हो सकता। ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए माखन और मिश्री का भोग जरूर अर्पित करें। इससे आपके जीवन में आने वाले सभी दुख दूर होंगे।
बांसुरी अर्पित करें

कान्हा को राधा के समान ही अपनी बांसुरी भी बहुत प्रिय है। जन्माष्टमी के दिन उन्हें उनकी प्रिय बांसुरी जरूर अर्पित करें। इससे आपके परिवार में भी बांसुरी की आवाज जैसी मिठास घुल जाएंगी।
