क्या आपके बच्चे की आंखों को चश्मे की जरूरत है? जानिए कैसे पहचानें: Understand Child Needs Glasses
Understand Child Needs Glasses

इन संकेतों से समझें बच्चे को है चश्मे की जरूरत

आइए जानते हैं कि पेरेंट्स किन लक्षणों को देखकर समझ सकते हैं कि उनके बच्‍चे को चश्‍मे की जरूरत हैI

Understand Child Needs Glasses: आजकल के बच्चे छोटे से ही मोबाइल फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से उनकी आँखें कम उम्र में ही खराब होने लगती हैं और उन्हें चश्मे की जरूरत पड़ती हैI साथ ही कुछ बच्‍चे ऐसे भी होते हैं जिन्‍हें या तो जन्‍म से ही देखने में परेशानी होती है या समय के साथ उनकी आंखों की रोशनी दूसरे बच्चों की तुलना में कमजोर होती चली जाती हैI ऐसे में अधिकांश पेरेंट्स बच्चे की इस परेशानी को आसानी से नहीं समझ पाते हैं और उन्हें चश्मा दिलवाने में देर करते हैं, जिसका असर बच्चे की पढ़ाई पर पड़ता हैI आइए जानते हैं कि पेरेंट्स किन लक्षणों को देखकर समझ सकते हैं कि उनके बच्‍चे को चश्‍मे की जरूरत हैI

Also read: स्क्रीन से होने वाले आई स्ट्रेन को कम करेंगे ये टिप्स

Understand Child Needs Glasses
The child watches TV from close

अगर आपका बच्चा पहले की तुलना में अचानक से बहुत पास से टीवी देखने लगता है या टीवी स्क्रीन के बहुत करीब जाकर बैठता है तो यह आपके लिए संकेत है कि आपके बच्चे की आंखें खराब होने लगी हैं और उसे चश्मे की जरूरत हैI आप तुरंत उसका आई चेकअप करवाएंI

Closing one eye
Closing one eye repeatedly

जब आपका बच्‍चा किसी चीज को ध्‍यान से देखने के लिए बार-बार अपनी एक आंख बंद करता है तो आप उसके इस लक्षण को कभी भी अनदेखा ना करें और यह बिलकुल भी ना समझें कि वह ऐसे ही कर रहा हैI वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसे नॉर्मल विजन में परेशानी आती हैI

अगर छोटे बच्चे उंगली रखकर पढ़ते हैं तो उनका ऐसे पढ़ना आम बात है, लेकिन अगर आपका बच्चा बड़ा हो गया है और ऐसे में अचानक से इस तरह से पढ़ना शुरू करता है तो यह आपके लिए एक इशारा है कि आप तुरंत समझें कि आपके बच्‍चे को अब चश्मे की जरूरत है, बच्चे के इस संकेत को बिलकुल भी अनदेखा ना करेंI

headache
Complaining of headache

अगर आपके बच्‍चे को कम उम्र में ही हमेशा सिर में दर्द या चक्‍कर आने जैसी परेशानी हो रही है और वह आपको बार-बार कह रहा है कि उसके सिर में दर्द हो रहा है तो ऐसा किसी बीमारी के कारण नहीं बल्कि उसके आंख की रोशनी में दिक्‍कत होने के कारण हो रहा हैI आप तुरंत उसे डॉक्टर से दिखाएँ और सही पावर का चश्मा उसे दिलवाएं, ताकि उसके विजन में किसी तरह की कोई परेशानी ना होI

Not being able to see things
Not being able to see things written on the blackboard in school

अगर आपका बच्चा स्कूल में ब्लैकबोर्ड पर लिखी चीजों को अपनी कॉपी में नहीं लिख पाता है और इसकी वजह से टीचर उसकी शिकायत करती हैं, तो आप ऐसा बिलकुल भी ना सोचें कि आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, बल्कि आपके बच्चे को दूर से ब्लैकबोर्ड पर लिखी चीजें दिखाई नहीं देती हैं, इसलिए वह नहीं लिखता हैI जब उसे सही पॉवर का चश्मा मिल जाएगा तो उसे पढ़ाई करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगीI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...