इन संकेतों से समझें बच्चे को है चश्मे की जरूरत
आइए जानते हैं कि पेरेंट्स किन लक्षणों को देखकर समझ सकते हैं कि उनके बच्चे को चश्मे की जरूरत हैI
Understand Child Needs Glasses: आजकल के बच्चे छोटे से ही मोबाइल फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से उनकी आँखें कम उम्र में ही खराब होने लगती हैं और उन्हें चश्मे की जरूरत पड़ती हैI साथ ही कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिन्हें या तो जन्म से ही देखने में परेशानी होती है या समय के साथ उनकी आंखों की रोशनी दूसरे बच्चों की तुलना में कमजोर होती चली जाती हैI ऐसे में अधिकांश पेरेंट्स बच्चे की इस परेशानी को आसानी से नहीं समझ पाते हैं और उन्हें चश्मा दिलवाने में देर करते हैं, जिसका असर बच्चे की पढ़ाई पर पड़ता हैI आइए जानते हैं कि पेरेंट्स किन लक्षणों को देखकर समझ सकते हैं कि उनके बच्चे को चश्मे की जरूरत हैI
Also read: स्क्रीन से होने वाले आई स्ट्रेन को कम करेंगे ये टिप्स
बच्चा पास से टीवी देखता है

अगर आपका बच्चा पहले की तुलना में अचानक से बहुत पास से टीवी देखने लगता है या टीवी स्क्रीन के बहुत करीब जाकर बैठता है तो यह आपके लिए संकेत है कि आपके बच्चे की आंखें खराब होने लगी हैं और उसे चश्मे की जरूरत हैI आप तुरंत उसका आई चेकअप करवाएंI
एक आंख बार-बार बंद करना

जब आपका बच्चा किसी चीज को ध्यान से देखने के लिए बार-बार अपनी एक आंख बंद करता है तो आप उसके इस लक्षण को कभी भी अनदेखा ना करें और यह बिलकुल भी ना समझें कि वह ऐसे ही कर रहा हैI वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसे नॉर्मल विजन में परेशानी आती हैI
उंगली रखकर पढ़ना और फिर भूल जाना
अगर छोटे बच्चे उंगली रखकर पढ़ते हैं तो उनका ऐसे पढ़ना आम बात है, लेकिन अगर आपका बच्चा बड़ा हो गया है और ऐसे में अचानक से इस तरह से पढ़ना शुरू करता है तो यह आपके लिए एक इशारा है कि आप तुरंत समझें कि आपके बच्चे को अब चश्मे की जरूरत है, बच्चे के इस संकेत को बिलकुल भी अनदेखा ना करेंI
सिर में दर्द की शिकायत रहना

अगर आपके बच्चे को कम उम्र में ही हमेशा सिर में दर्द या चक्कर आने जैसी परेशानी हो रही है और वह आपको बार-बार कह रहा है कि उसके सिर में दर्द हो रहा है तो ऐसा किसी बीमारी के कारण नहीं बल्कि उसके आंख की रोशनी में दिक्कत होने के कारण हो रहा हैI आप तुरंत उसे डॉक्टर से दिखाएँ और सही पावर का चश्मा उसे दिलवाएं, ताकि उसके विजन में किसी तरह की कोई परेशानी ना होI
स्कूल में ब्लैकबोर्ड पर लिखी चीजें दिखाई नहीं देना

अगर आपका बच्चा स्कूल में ब्लैकबोर्ड पर लिखी चीजों को अपनी कॉपी में नहीं लिख पाता है और इसकी वजह से टीचर उसकी शिकायत करती हैं, तो आप ऐसा बिलकुल भी ना सोचें कि आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, बल्कि आपके बच्चे को दूर से ब्लैकबोर्ड पर लिखी चीजें दिखाई नहीं देती हैं, इसलिए वह नहीं लिखता हैI जब उसे सही पॉवर का चश्मा मिल जाएगा तो उसे पढ़ाई करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगीI
