बालों को जल्दी बढ़ाने के लिए इस एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को करें ट्राई: Hair Growth Tips
Hair Growth Tips

बालों को जल्दी बढ़ाने के लिए इस एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को करें ट्राई

अगर आप बालों से जुड़े एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को प्वाइंट करते है तो इससे आपके बालों की समस्या दूर होती है। तो चलिए जानते है कि हमारे शरीर में ऐसे कौन कौन से एक्यूप्रेशर पॉइंट्स है जिसे दबाने से बालों की समस्या दूर होगी।

Hair Growth Tips: आज के समय में बढ़ते प्रदुषण और हमारे गलत लाइफस्टाइल की वजह से हमे अपने शरीर में नकरात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे है। जिससे हम सभी जूझ भी रहे है उन्ही में से एक है बालों की समस्या। आज के समय में ज्यादातर लोग अपने बाल झड़ने की समस्या या बाल न बढ़ने की समस्या से जूझ रहे है। ऐसे में मार्किट में यूँ तो बहुत सारे केमिकल्स से भरे प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन इसके सकारात्मक प्रभाव बहुत ही कम देखने को भी मिलते है। ऐसे में आज हर एक आदमी इस समस्या का हल ढूंढने की कोशिश कर रहा है। आज हम आपको इस समस्या का बहुत ही आसान उपाय बताएंगे जिसे आप अपने दिनचर्या में अपनाकर बहुत तेजी से बालों की ग्रोथ पा सकते है। ये उपाय है एक्यूप्रेशर पॉइंट्स जी हाँ चिकत्सा प्रणाली के अनुसार अगर आप बालों से जुड़े एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को प्वाइंट करते है तो इससे आपके बालों की समस्या दूर होती है। तो चलिए जानते है कि हमारे शरीर में ऐसे कौन कौन से एक्यूप्रेशर पॉइंट्स है जिसे दबाने से बालों की समस्या दूर होगी।

Also read: मानसून में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

Hair Growth Tips
pressure point for hair growth

बालों की ग्रोथ के लिए LU6 प्वाइंट को प्रेस करने के लिए भी बताया गया है। ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट कलाई और कोहनी के बीच में मौजूद होता है। रोजाना अगर आप इस प्वाइंट को 1 मिनट तक प्रेस करते है तो इससे आपके बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।   

Paihui Point
Pressure point for hair growth-Paihui Point

बालों के लिए पैहुई प्वाइंट को बहुत खास माना जाता है। इस प्वाइंट से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। ये प्वाइंट सिर के उपर की सतह पर मौजूद होता है। इसे पहचानने के लिए नाक और कान से एक काल्पनिक रेखा सिर की ओर बनाई जाती है जिस प्वाइंट पर दोनों रेखा टकराती है वहीं पैहुई प्वाइंट बनता है। इस प्वाइंट को रोजाना दबाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होने लगती है।

ये प्वाइंट एक ऐसा प्वाइंट है जिसे प्रेशर देने से बॉडी को भी रिलैक्स मिलता है और बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है, जिससे बालों की ग्रोथ होने में मदद मिलती है। ये प्वाइंट शोल्डर ब्लेड और स्पाइन के बीच मौजूद होता है।

शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा न होने और ब्लड सर्कुलेशन की कमी होने से बालों के झड़ने और कमजोर होने की समस्या होने लगती है जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में जब हम एक्यूप्रेशर के बताएं हुए जब इन प्वाइंट्स को दबाते है तो हमारा ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की ग्रोथ होने लगती है। ये एक्यूप्रेशर थेरेपी एक वैकल्पिक थेरेपी है आप इसे रोजाना करके ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करके कुछ हद तक बालों की ग्रोथ में भी सुधार कर सकते है। लेकिन अगर आपको बालों की ज्यादा समस्या है तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।                   

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...