वेब सीरीज ‘पिल’ में रितेश देशमुख मेडिकल क्राइम के खिलाफ लड़ेंगे जंग: Riteish Deshmukh in Pill
Riteish Deshmukh in Pill

Riteish Deshmukh in Pill: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख कैमरे के सामने से लेकर कैमरे के पीछे अपने हुनर का जलवा दिखा चुके हैं। कॉमेडी रोल्‍स में उनका कोई जवाब नहीं है तो वहीं एक विलेन जैसी फिल्‍म में  निगेटिव किरदार में भी दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं। वहीं ‘वेड’ फिल्‍म से निर्देशन में कदम रख उन्‍होंने कैमरे के पीछे भी अपना रोल बखूबी निभाया। अब एक बार फिर रितेश अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘पिल’ की वजह से चर्चा में हैं। इसके जरिए रितेश वेब सीरीज की दुनिया में डेब्‍यू करने जा रहे हैं। यह वेब सीरीज मेडिकल की दुनिया में हो रहे क्राइम पर प्रकाश डालने वाली है। किस तरह लोगों की जान बचाने वाली दवाईयां और फार्मा कम्‍पनी लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने लगते हैं। लोगों के ऊपर ट्रायल करने के नाम पर कई मासूमों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाली फार्मा कम्‍पनी के खिलाफ रितेश देशमुख लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है आइए जानते हैं कि इस मेडिकल क्राइम थ्रिलर में क्‍या खास है।

Also read: जानिये क्यों रखना चाहते है शत्रुघ्न सिन्हा सोनाक्षी को साथ: Sonakshi Sinha Wedding Update

YouTube video

ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर सीरीज की कमी नहीं है। लेकिन मेडिकल की दुनिया में होने वाले क्राइम पर अभी नाम मात्र का ही कंटेंट मौजूद है। ऐसे में रितेश देशमुख की आने वाली सीरीज ‘पिल’ मेडिकल की दुनिया में होने वाले गोरखधंधों के बारे में है। सीरीज के एक मिनट कुछ सेकंड के ट्रेलर में इसकी साफ झलक देखने को मिल रही है। रितेश एक फार्मा कम्‍पनी में डिप्‍टी मेडिसिन कंट्रोलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरूआत में ही फार्मा कम्‍पनी में हो रहे घोटाले के बारे में बात हो रही है। वहीं बड़ी फार्मा कम्‍पनी किस तरह खुलेआम ह्यूमन ट्रायल कर लोगों की जान के साथ खेल रही हैं। इसकी झलक भी देखने को मिल रही है। ऐसे में रितेश देशमुख मेडिसिन अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इसकी जानकारी दे इस खेल को रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन रेड के दौरान टीम को कुछ नहीं मिलता। वहीं फार्मा कम्‍पनी के मालिक पवन मल्‍होत्रा का बेहद शातिर दिखाए गए हैं। ह्यूमन ट्रायल का शिकार हुए लोगों पर दवा के साइड इफैक्‍ट होना शुरू हो जाता है। दवाई की जगह मौत बांटने वाली फार्मा कम्‍पनी के खिलाफ रिेतेश इस जंग को कैसे अंजाम देंगे इसे जानने के लिए सीरीज देखें।

इस सीरीज का निर्माण रॉनी स्‍क्रूवाला ने किया है। ‘पिल’ का निर्देशन राजकुमार गुप्‍ता ने किया है। सीरीज में रितेश देशमुख और पवन मल्‍होत्रा के साथ अंशुल चौहान, हनीश कौशल और अक्षत चौहान मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज 12 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्‍ट्रीम होगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...