रितेश-जेनेलिया से पहले ये सेलि‍ब्रिटीज कर चुके हैं अंग दान करने का फैसला: Bollywood Stars Organ Donation
Bollywood Stars Organ Donation

Bollywood Stars Organ Donation: बॉलीवुड का पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की केमेस्‍ट्री लाजवाब है। उनकी रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ में इसकी झलक देखने को मिलती है। ये कपल अक्‍सर अपनी रील्‍स और पैप्‍स के साथ व्‍यवहार के लिए चर्चा में रह‍ता है। लेकिन हाल ही में इन दोनों के एक फैसले ने सभी को चकित कर दिया है। रितेश और जेनेलिया ने अंग दान के लिए अपना नाम रजिस्‍टर करवाया है। अंग दान की वजह से लाखों ऐसे लोग जिनकी जिंदगी किसी अंग की वजह से पूरी नहीं है। उन्‍हें इस तरह की सहायता से जीवन के इस अधूरेपन को पूरा करने का मौका मिलता है। हालांकि आपको बता दें कि रितेश और जेनेलिया पहले सेलिब्रिटी नहीं हैं जो अंगदान की मुहिम से जुड़े हैं। आइए आपको बताते हैं उन सेलिब्रिटीज के बारे में जो अंगदान के जरिए इस दुनिया से जाने के बाद भी लोगों का भला करके जाएंगे।

read also: वेब सीरीज ‘पिल’ में रितेश देशमुख मेडिकल क्राइम के खिलाफ लड़ेंगे जंग: Riteish Deshmukh in Pill

रितेश देशमख और जेनेलिया ने हाल ही में एक वीडियो शेअर कर अपने फैंस को अंगदान से जुड़ने के लिए प्रोत्‍साहित किया है। दोनों लम्‍बे समय से इस मुहिम से जुड़ने का फैसला कर रहे थे। उन्‍होंने अपने अंग दान करने का संकल्‍प लिया है और अपने फैंस से भी गुजारिश की है कि अगर आप को भी लगता है कि आप इस संकल्‍प से जुड़ सकते हैं तो प्‍लीज आगे आकर इसका हिस्‍सा बन सकते हैं। इससे बड़ा गिफ्ट आप किसी को नहीं दे सकते।

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन 80 साल की उम्र में भी युवाओं को मात देने वाले काम कर रहे हैं। हाल ही में कल्कि में सभी कलाकारों के बीच उन्‍होंने जिस तरह लोगों का दिल जीता वो काबिले तारीफ है। अमिताभ बच्‍चन अपने फैंस के दिलों में बसते हैं। वे आज भी सालों की अपनी रविवार के दिन फैंस से मिलने की परंपरा को निभाते आ रहे हैं। उन्‍होंने ऐसा काम किया है कि उनके बाद भी उनकी आंखें दुनिया को देख सकेंगी। जी हां उन्‍होंने अपनी आंखें दान की हैं। जिसकी वजह से कोई उनकी आंखों के जरिए दुनिया देख पाएगा। वहीं उनकी बहू ऐश्वर्या राय ने भी अपनी खूबसूरत नीली आखें दान की हैं। उनके जाने के बाद उनकी खूबसूरत आंखों के जरिए कोई दुनिया की खूबसूरती देख पाएगा।

आमिर खान उन कलाकारों में से हैं जो कि अपना काम परफैक्‍शन के साथ करने के लिए जाने जाते हैं। मिस्‍टर परफैक्‍शनिस्‍ट ने अंगदान के काम को भी पूरी शिद्दत से किया है। उन्‍होंने अपने शरीर का लगभग हर अंग दान किया हुआ है। साल 2014 में उन्‍होंने आंखें, किडनी, लीवर, त्‍वचा, पैंक्रियाज, आंत, हृदय, फेफड़े और इयरड्रम दान करने का फैसला लिया था।

सलमान खान अपनी दिलदारी और लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। उन्‍होंने अपनी बोन मैरो दान करने का फैसला लिया है। अपने बहुत सारे फैंस की वे मेडिकल संबंधित मदद करते रहते हैं। उन्‍होंने अंगदान मुहिम से जुड़कर फैसला लिया है कि उनके बाद उनकी बोनमैरो के जरिए किसी की जिंदगी बचाने का काम किया जाए। यही नहीं उन्‍होंने अपने फैंस से भी इस मुहिम से जुड़ लोगों के लिए मुश्किल जिंदगी को आसान बनाने में मदद करने की अपील की है।

मिस वर्ल्‍ड से बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली प्रियंका चोपडा यूनिसेफ से जुड़ी हुई हैं। यूनिसेफ की गुडविल एम्‍बेसडर बन प्रियंका चोपड़ा गर्ल चाइल्‍ड के वेलफेयर पर काम करती हैं। उन्‍होंने भी सारे शरीर के लगभग सभी अंग दान करने का फैसला लिया है। प्रियंका चोपड़ा उन सेलिब्रिटीज में से हैं जो अंग दान के लिए जागरूकता बढ़ाने का काम भी करती हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...