Party Makeup Product
Party Makeup Product Credit: istock

Celebrity Makeup Look: हर लड़की सेलिब्रिटी की तरह खूबसूरत और स्‍टनिंग दिखना चाहती है। इसके लिए वह उनकी तरह कई प्रकार के स्किन केयर रुटीन, ड्रेस और मेकअप ट्राय करती रहती हैं। अधिकतर सेलिब्रिटी अट्रेक्टिव दिखने के लिए कई तरह के स्‍टाइल ब्‍लश का प्रयोग कर रही हैं। जिसका क्रेज युवाओं में भी देखने को मिल रहा है। इस तरह के ब्‍लश काफी नेचुरल और सटल लुक देने में मदद करते हैं। वैसे तो मार्केट में कई कलर के मिक्‍स ब्‍लश आसानी से मिल जाएंगे लेकिन यदि आप किसी सेलिब्रिटी की तरह नेचुरल लुक फिनिश के साथ ब्‍लश लुक पाना चा‍हती हैं तो आप पीच कलर के ब्‍लश का चुनाव कर सकती हैं। पीच ब्‍लश का इस्‍तेमाल आप चीक्‍स के अलावा आई और जॉ पर भी कर सकती हैं। चलिए जानते हैं सेलिब्रिटी की तरह पीच लुक पाने के लिए आपको क्‍या अपनाना चाहिए।

चीक्‍स को करें हाइलाइट

Celebrity Makeup Look
Peach Blush

पीच कलर हर तरह की स्किन पर जंचता है। पीच कलर हमेशा नेचुरल फिनिश देने में मदद करता है। यदि आप सेलिब्रिटी की तरह फ्लॉलेस मेकअप करना चाहती हैं तो अपने चिकबोन्‍स पर पीच कलर के ब्‍लश का प्रयोग कर सकती हैं। ब्‍लश को परफेक्‍ट तरीके से लगाने के लिए हमेशा सही ब्रश का प्रयोग करना चाहिए। इसके अलावा ध्‍यान रहे कि ब्‍लश को हल्‍के हाथों से चिकबोन्‍स पर लगाना चाहिए जिससे नेचुरल लुक मिले।

आखों को दें न्‍यू लुक

Celebrity Makeup Look Tips
Eyes New Look

जब तक आंखों पर मेकअप न किया जाए तब तक मेकअप अधूरा लगता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि आंखों का मेकअप हैवी और लाउड हो लेकिन मेकअप ऐसा होना चाहिए जो आपकी पर्सनेलिटी को निखार सके। आपने अक्‍सर देखा होगा कि सेलिब्रिटी अधिकतर नेचुरल मेकअप करना पसंद करते हैं। सेलिब्रिटी की तरह फ्लॉलेस मेकअप के लिए पीच कलर के ब्‍लश का प्रयोग कर सकते हैं। पीच कलर के ब्‍लश को आप डे मेकअप या डेली मेकअप के तौर पर यूज कर सकते हैं। आंखों के मेकअप के लिए आप पतले ब्‍लेंडिंग ब्रश का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसे सही ढंग से ब्‍लैंड करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

श्रद्धा का नेचुरल लुक

पीच ब्‍लश मेकअप
Peach Pink Makeup Credit: istock

एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर का मेकअप हमेशा ही युवतियों को काफी आकर्षित करता है। श्रद्धा अधिकतर हाइलाइटर्स का प्रयोग अधिक करती हैं। वे अपने मेकअप में पिंक और पीच कलर का प्रयोग करती हैं। इससे वह नेचुरल और यंग लगती हैं। श्रद्धा अपनी स्किन पर पाउडर ब्‍लश का उपयोग करना पसंद करती हैं। उनकी स्किन ऑयली है, इसलिए उन्‍हें कूल मेकअप करना अच्‍छा लगता है। वैसे श्रद्धा कम ही मेकअप करती हैं लेकिन उनका मेकअप काफी सटल और सॉफ्ट होता है।

कीर्ति का सॉफ्ट लुक

पीच ब्‍लश मेकअप
kitri Peach Makeup Credit: istock

हम निश्चित रूप से कृति सनोन की चमकती स्किन के दिवाने हैं। कीर्ति न केवल गोरी हैं, बल्कि उनकी स्किन भी बहुत अच्‍छी है। कीर्ति अधिकतर पिंक और पीच कलर का प्रयोग करती हैं। वह केवल ब्‍लश ही नहीं बल्कि लिपस्टिक भी पीच कलर की लगाती हैं। उनका फेस चौकोर है इसलिए वह केवल अपने गालों पर ब्‍लश लगाना पसंद करती हैं। कृति अपने मेकअप में न्‍यूट्रल और ब्राउन शेड्स का प्रयोग नहीं करती हैं। उनका मानना है कि ऐसे शेड्स उन्‍हें बोरिंग और सुस्‍त जैसा दिखाते हैं।

मलाइका पिंक ग्‍लो

पीच ब्‍लश मेकअप
Malaika Peach Makeup Credit: istock

कपड़ों से लेकर मेकअप तक, ऐसा कुछ नहीं है जो मलाइका पर अच्‍छा न लगता हो। मलाइका अपने मेकअप और ड्रेसिंग सेंस की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। वैसे तो मलाइका पर सभी कलर अच्‍छे लगते हैं लेकिन वह मेकअप में ज्‍यादातर पिंक कलर को प्राथमिकता देती हैं। उनका मानना है कि पिंक कलर उनकी स्किन को अधिक शाइनी और ग्‍लोइंग बनाता है। मलाइका का कहना है कि वह फाउंडेशन के ऊपर पिंक ब्‍लश का इस्‍तेमाल करती हैं। जिसे कंपलीट करने के लिए वह पाउडर ब्‍लश का प्रयोग करती हैं। मलाइका को आई मेकअप करना पसंद है इसलिए वह पिंक या पीच कलर का आई शैडो लगाती हैं। वह ऑरेंज और रेड कलर से हमेशा बचती हैं।