Bloody Daddy: अपने फैन्स के लिए शाहिद एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘ब्लडी डैडी’। फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। फिल्म में टीज़र में भरपूर एक्शन है। शाहिद एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म ९ जून 2023 को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है।
टीज़र के रिलीज़ होने के बाद फैन्स को फिल्म का इंतज़ार है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा संजय कपूर , डायना पेंटी और रोनित रॉय नजर आएंगे। शाहिद की एक्टिंग के हम सभी कायल हैं , उनकी फिल्में भी काफी पसंद की जाती हैं तो अब देखना होगा कि फिल्म क्या कमाल दिखाएगी।