ब्लडी डैडी में एक्शन अवतार से इंप्रेस कर रहे शाहिद कपूर, उधर बयान पर मचा बवाल: Bloody Daddy Review
Bloody Daddy Review

Bloody Daddy Review: वेब सीरीज फर्जी से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने वाले एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। क्योंकि हाल ही में उनकी फिल्म ब्लडी डैडी जियो सिनेमा पर रिलीज की गई है। कबीर सिंह और जर्सी की तरह यह फिल्म भी 2011 में आई फ्रेंच फिल्म स्लीपलेस नाइट का रीमेक है, जिसे भारतीय परिवेश के अनुसार ढालते हुए बनाया गया है।

फिल्म की कहानी

YouTube video

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह नारकोटिक्स विभाग में काम करने वाले सुमेर की कहानी है जो दिल्ली में अपने साथी के साथ ड्रग्स ले जा रही एक कार का पीछा करते हुए उसे पकड़ लेता है। ये सारा सामान धंधा करने वाले सिकंदर यानी कि रॉनित रॉय का होता है।

50 करोड़ की कीमत की इस ड्रग्स को पाने के लिए सिकंदर सुमेर के बेटे को पकड़ लेता है। अपने बेटे को बचाने के लिए सुमेर होटल पहुंचता है और बैग को छुपा देता है लेकिन उसका पीछा कर रही अदिति यानी डायना पेंटी उसे हटा देती है और जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो के समीर यानी राजीव खंडेलवाल को दे देती है।

बिल्कुल भी नहीं पता है कि उसका बॉस एक भ्रष्ट अधिकारी है। अब सुमेर बैग को कैसे वापस हासिल करता है और एंटी करप्शन ब्यूरो और गोरख धंधा करने वाले व्यक्ति के बीच किस तरह से अपने बच्चे को निकाल कर लाता है, पूरी कहानी फिल्मों में दिखाई गई है।

स्क्रीन प्ले और डायलॉग

फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है और कहानी में कुछ नयापन देखने को नहीं मिला है।हालांकि, कहानी कुछ इस तरह से आगे बढ़ाया जा रहा है वह दर्शकों को उसे देखने के लिए बांधे रखेगी। इसे कोरोना काल से जोड़ दिया गया है और यह भी बताया गया है कि करोड़ों लोग अपनी जान और रोजगार गवा चुके थे, क्राइम ज्यादा बढ़ गए थे।

इसके बाद नारकोटिक्स के भ्रष्ट अधिकारी की कहानी दिखाई गई है। ऐसे में अगर वह कोरोना काल को नहीं भी जोड़ते तो फिल्म में में कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला था। रीमेक होने की वजह से इसे हूबहू वैसा ही दिखाया गया है जैसा ये फ्रेंच में बनी है। एक्शन थ्रिलर फिल्म होने की वजह से इसमें एक्शन सीन काफी बेहतर तरीके से दिखाए गए हैं।

कलाकारों की एक्टिंग

फिल्म की पूरी कहानी शाहिद के किरदार के इर्द-गिर्द ही है और उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ ही से निभाया है और बखूबी से स्क्रीन पर पेश कर रहे हैं। वहीं होटल व्यवसाई और ट्रक का बिजनेस करने वाले सिकंदर के किरदार में रोनित रॉय ने भी बेहतरीन परफॉर्म किया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी बने राजीव खंडेलवाल को सहज और स्वभाविक दिखाया गया है। वहीं अंकुर भाटिया, जीशान सिद्दीकी, संजय कपूर, विवान भटेना छोटी छोटी भूमिकाओं में अपना गहरा प्रभाव छोड़ रहे हैं। कुल मिलाकर फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना बेस्ट दिया है और इसमें दिखाई गई कहानी दर्शकों को बांधने में सक्षम है और एक्शन अवतार में शाहिद एक बार से सभी का दिल जीत लेंगे।

बयान पर हुआ बवाल

इधर एक तरफ जहां ब्लडी डैडी की चर्चा हो रही है वहीं दूसरी तरफ शाहिद कपूर अपने बयान को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने बताया था कि शादी से पहले उनके घर में सिर्फ दो चम्मच और एक प्लेट थी लेकिन मीरा के आने के बाद उन्होंने कई तरह के बदलाव किए। बयान में एक्टर ने कहा था कि शादी सिर्फ एक चीज के बारे में होती है एक लड़का बिगड़ा हुआ होता है और लड़की उसकी जिंदगी में उसे फिक्स करने के लिए आती है। उन्होंने कहा था कि एक लड़के की पूरी जिंदगी फिक्स होने और बेहतर बनने की जर्नी होती है। बस उनके इसी बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और कोई उन्हें रियल लाइफ कबीर सिंह तो कोई मैन चाइल्ड का टैग दे रहा है. कई लोगों ने उनसे सवाल भी पूछा है कि क्या महिलाएं सिर्फ बिगड़े हुए आदमियों को सुधारने के लिए होती हैं।