इस तरह वेलवेट के फ्लोरल लहंगे पहनेंगी, तो दिखेंगी खूबसूरत
अगर आप भी इस वेडिंग सीजन के लिए वेलवेट की फ्लोरल डिज़ाइन वाले लहंगे कैरी करने की सोच रहेी हैं, जान लीजिए आपको इसे कैसे स्टाइल करना है।
Velvet Lehenga: शादी के मौसम में इन दिनों वेलवेट खूब पसंद किया जा रहा है। वेलवेट एक रॉयल लुक देता है। वेलवेट लहंगे ट्रेंड में है लेेकिन अगर आप शादियों में और स्टाइल एड करना चाहती हैं, तो इस बार वेलवेल के फ्लोरल लहंगे पहनें। वेलवेट की फ्लोरल डिज़ाइन वाले लहंगे कैरी करना भी एक आर्ट है। आपको इसे कैसे कैरी करना है, ताकि आप खूबसूरत लगने के साथ एलिगैंट भी लगें, तो आपके सामने कुछ ऐसे आइडिया पेश कर रहे हैं, जो कि आपके पूरे व्यक्तित्व को निखारने में मदद करेंगे।
फ्लोरल वर्क हो ऐसा

आप किसी भी कलर का वेलवेट लहंगा चुन सकता है जिसमें कि तरह-तरह के पैटर्न वाले फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी हो। फ्लोरल वर्क से एक अलग ही लुक क्रिएट होगा। अगर आप चाहे तो इसे लोकल डिज़ाइनर की मदद से कस्टमाइज़ करवा सकते हैं और स्टाइलिश दिख सकते हैं। अगर आप प्लस साइज़ हैं, तो ब्लाउज़ के लिए फुल स्लीव का चुनाव कर सकते हैं। इसी के साथ गले के लिए डीप वी नेक का चुनाव कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है।
ज्वेलरी ध्यान से चुनें

आउटफिट के बाद हमें अपनी ज्वेलरी का चुनाव करना होता है। ऐसे आउटफिट के साथ आप चाहे तो पेस्टल कलर की कुंदन ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं। वह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। इसी के साथ आप अपने लहंगे के कलर के हिसाब से भी ज्वेलरी का चुनाव कर सकते हैं। आप गले में चोकर और मैचिंग इयररिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट सकते हैं। वह भी देखने में एकदम परफेक्ट लगता है। इसी के साथ अगर आप बालों में बन बना रहे हैं, तो मांग टीके को भी कैरी किया जा सकता है। वह भी शानदार लगेगा।
मेकअप भी हो ऐसा

सुंदरता में तभी चार चांद रखते हैं जब मेकअप किया जाता है, तो मेकअप को तो हम अवॉयड कर ही नहीं सकते हैं। इस तरह का ऑउटफिट दिन के समय या रात के समय कैरी कर सकते हैं। वह बहुत ही अच्छा लगता है। उसी के हिसाब से आप अपना मेकअप का चुनाव करें। मेकअप के लिए आप कलर के लिए पिंक और मिनिमल मेकअप का चुनाव कर सकते हैं या फिर आप अपने लहंगे के कलर के हिसाब से भी चुनाव कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो लिप्स के लिए लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टाइलिश हेयरस्टाइल

बालों के लिए आप ओपन से लेकर बन हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकते हैं। ओपन हेयर के लिए आप बीच वेव ओपन हेयर स्टाइल चुन सकते हैं। आप चाहे तो स्लीक सिंपल हेयरस्टाइल को भी चुन सकते हैं। बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए गजरे का इस्तेमाल करें। यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और यह आपके लुक को भी कम्प्लीट करता है।
