तोता-मैना की नहीं बल्कि इन सेलेब्रिटीज की लव स्‍टोरी भर सकती है आपकी लवलाइफ में रंग: Celebrities Love Story
Celebrities Love Story Credit: Istock

Celebrities Love Story: प्‍यार की परिभाषा हर किसी के लिए अलग होती है। कोई लैला-मंजनू के प्‍यार की कसमें खाता है तो किसी को मुमताज-शाहजहां की लव स्‍टोरी इंस्‍पायर करती हैं। किसी भी रिश्‍ते को निभाने के लिए विश्‍वास, प्‍यार, दया और आपसी समझ का होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे ही कुछ सेलेब्रिटीज हैं जिनकी लव-लाइफ में न जानें कितनी अड़चने आईं लेकिन उनका प्‍यार और रिश्‍ता लोगों के लिए मिसाल बन गया। यही वजह है कि कपल्‍स उनकी लवलाइफ से इंस्‍पायर होकर अपने रिश्‍ते को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे में जिनकी लव स्‍टोरी आपके रिश्‍ते को मजबूत बनाने में मदद कर सकती हैं।

Also read: प्यार है तो दूरी कैसी, पति नहीं तो पत्नी करे इंटिमेसी की पहल: Romance between Husband and Wife

शाहरूख और गौरी खान

Celebrities Love Story
Shahrukh and Gauri Khan

बॉलीवुड के किंगखान यानी शाहरूख खान को रोमांस का किंग माना जाता है। ये न केवल अपनी एक्टिंग और मेहनत के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनकी लव-लाइफ यंग कपल्‍स को बेहद इंस्‍पायरिंग लगती है। स्‍टारडम के पहले ही शाहरूख और गौरी का प्‍यार परवान चढ़ चुका था। तमाम अड़चनों के बावजूद दोनों ने शादी की और आज तक साथ हैं। उनका रिश्‍ता सच्‍चे प्‍यार और बेहतरीन पार्टनरशिप की मिसाल बन गया है।

दीपिका और रणवीर सिंह

बी-टाउन के सबसे प्रसिद्ध जोड़ों में से एक, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज जवां दिलों की धड़कन बन चुके हैं। लोग उनके स्‍टाइल को ही नहीं बल्कि उनके रोमांस को भी कॉपी करना पसंद करते हैं। दोनों की लवस्‍टोरी संजय लीला भंसाली की गोलियों की रामलीला की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। पांच साल पुराने रिश्‍ते को दीपिका और रणवीर ने बरकरार रखा और 2018 में शादी की। दोनों की लव-स्‍टोरी यंग कपल्‍स को प्रेरणा देती है और रिश्‍ते को मजबूत बनाए रखने में मदद करती है।

रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख

Riteish Deshmukh and Genelia Deshmukh
Riteish Deshmukh and Genelia Deshmukh

बॉलीवुड के सबसे क्‍यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया का रिश्‍ता कई कपल्‍स को इंस्‍पायर करता है। रितेश सिर्फ पति ही नहीं बल्कि जेनेलिया के सबसे अच्‍छे दोस्‍त भी हैं। दोनों के बीच आपसी समझ देखते ही बनती है। कई इंटरव्‍यू में जेनेलिया इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि रितेश उनकी हर बात मानते हैं और वह आपसी सहमती के साथ कार्य करते हैं। रितेश और जेनेलिया ने अपने 9 साल के रिश्‍ते को 2012 में शादी के बंधन में बांधा। लेकिन इन बीच दोनों ने एक-दूसरे को और परिवार वालों को समझने का प्रयास किया। यही वजह है कि आज उनका रिश्‍ता लोगों के लिए प्रेरणादायक बन गया है।

Also read: ब्रेकअप के बाद अपनाएं ‘नो-कॉन्टेक्ट रूल‘, मूव ऑन करने में मिलेगी मदद: No Contact Rule in Relationship

आलिया और रणबीर कपूर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव-लाइफ यंग कपल्‍स के लिए किसी सपने से कम नहीं है। दोनों ही एक्‍टर अपनी-अपनी फील्‍ड के महारथी माने जाते हैं लेकिन जब बात प्‍यार की होती है रणबीर आलिया से बच्‍चों की तरह प्‍यार करते हैं। क्‍यूट सी दिखने वाली आलिया रणबीर से 11 साल की उम्र से ही प्‍यार करती थी लेकिन कभी उन्‍हें ये बात बता नहीं पाईं। दोनों फिल्‍म ब्रह्मास्‍त्र की शूटिंग के दौरान मिले, जिसके बाद वह एक-दूसरे के बेहद नजदीक आ गए। दोनों में बेहद प्‍यार है जिसके बारे में आलिया कई बार बता चुकी हैं। आज हर यंग कपल उनकी तरह प्‍यार भरा रिश्‍ता जीना चाहता है।