जानिये क्यों रखना चाहते है शत्रुघ्न सिन्हा सोनाक्षी को साथ: Sonakshi Sinha Wedding Update
Sonakshi Sinha Wedding Update

Sonakshi Sinha Wedding Update: सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से सात साल तक डेट करने के बाद शादी करने जा रही हैं। उनके लीक हुए शादी के इनवाइट के अनुसार सोनाक्षी और जहीर 23 जून, 2024 को मुंबई के बैस्टियन मे शादी करेंगे। जब शत्रुघ्न सिन्हा से सोनाक्षी की शादी की खबर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बीच, सोनाक्षी का एक पुराना इंटरव्यू ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें वह अपनी शादी को लेकर अपने पिता की चिंता के बारे में बात कर रही हैं, जिसमें उन्होंने बाद के रूढ़िवादी स्वभाव पर बात की।

Also read : सोनाक्षी सिन्हा-ज़हीर इक़बाल का ऑडियो इनवाइट हुआ लीक,दुल्हन पहनेगी लाल जोड़ा: Sonakshi and Zaheer Wedding Update

एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा और उनकी माँ पूनम सिन्हा ने एक्टर से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न एक सख्त और रूढ़िवादी पिता हैं, और पूनम ने इस बात पर सहमति जताई। ऐक्टर की पत्नी ने शेयर किया कि शत्रुघ्न अपनी बेटी के लिए बेहद रूढ़िवादी हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि हर पिता अपनी बेटी के लिए परेशान रहता है और यही बात उनके पिता के लिए भी सच है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उनकी आँखों का तारा रही हैं और उन्होंने उसे बहुत लाड-प्यार दिया है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके पिता एक ऐसा घर बनाना चाहते थे जहाँ वह अपने पति को ला सकें क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि वह घर से बाहर जाए।

एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी की डेटिंग लाइफ के बारे में बात की और इशारा दिया कि वह चाहते थे कि सोनाक्षी जिस व्यक्ति को भी डेट करें, उसके लिए वह उनकी अनुमति लें। शत्रुघ्न ने सोनाक्षी के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने दामाद को अपने साथ रखना चाहेंगे।