Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ “हीरामंडी” में देखा गया था। पर्सनल लाइफ में सोनाक्षी 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। पार्टी दोनों की बैचलर पार्टी से शुरू हुई है। अब, ज़हीर और सोनाक्षी की शादी की डेकोरेशन के बारे में कुछ बातें सामने आई है। दोनों की हल्दी 20 जून को होगी।
read also: जानिये क्यों रखना चाहते है शत्रुघ्न सिन्हा सोनाक्षी को साथ: Sonakshi Sinha Wedding Update
20 जून को होगी हल्दी की रस्म
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की हल्दी सेरेमनी 20 जून को सोनाक्षी के बांद्रा स्थित नए अपार्टमेंट में होगी और इसमें दोनों के दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ केवल 50 मेहमान ही शामिल होंगे।
सोनाक्षी और ज़हीर अपनी शादी को मिनिमल रखना चाहते हैं। उसके बाद दोनों एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को देंगे। सोनाक्षी सिन्हा हल्दी की डेकोरेशन में गुलाबी और पीली थीम नहीं चाहती हैं, बल्कि वह चाहती हैं कि माहौल सादा ही रहे।
आइवरी या व्हाइट थीम में होगी शादी
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल आइवरी या व्हाइट थीम में शादी करने जा रहे हैं। अभी मेन्यू या दूसरे फंक्शन के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, साथ ही कपल ने लॉबी में कुल 100 पैप को रहने की परमिशन दी है।
सोनाक्षी और जहीर की शादी से खुश नहीं हैं शत्रुघ्न सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा से जब उनकी बेटी की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर अपनी इच्छा व्यक्त दी। एक्टर ने कहा कि इस पीढ़ी के बच्चे शादी के मामले में अपने माता-पिता की सहमति नहीं लेते हैं, बस उन्हें बता देते हैं। वैसे, शत्रुघ्न सोनाक्षी की शादी के बारे में न बताए जाने से थोड़े परेशान दिखे, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी शादी करेगी तो वह दिल खोलकर नाचेंगे।
बाद में सोनाक्षी के मामा पहलाज निहलानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि शत्रुघ्न थोड़े परेशान थे, लेकिन वह अपनी बेटी से ज्यादा समय तक नाराज नहीं रह सकते, क्योंकि सोनाक्षी उनके परिवार की लाडली हैं ।
