घर पर वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए ऐसे करें डेकोरेशन: Valentine's Day Decoration Ideas
Valentine's Day Decoration Ideas

घर पर वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए ऐसे करें डेकोरेशन: Valentine's Day Decoration Ideas

आज हम आपको वैलेंटाइन डे के दिन घर पर डेकोरेशन करने के लिए कुछ आइडिया के बारे में बताने वाले हैं।

Valentine’s Day Decoration: वैलेंटाइन डे को प्यार का त्योहार कहा जाता है। इस दिन कपल अपने पार्टनर को खुश करने के लिए प्रत्येक कोशिश करता है। अगर इस दिन को आप भी अपने पार्टनर के लिए खास बनाना चाहते हैं, तो उन्हें स्पेशल फील करवाने की कोशिश करें और ऐसे में आप चाहें तो उनके लिए घर पर कुछ खास डेकोरेशन कर सकती है, जिन्हें देखकर उन्हें काफी अच्छा लगेगा। आज हम आपको वैलेंटाइन डे के दिन घर पर डेकोरेशन करने के लिए कुछ आइडिया के बारे में बताने वाले हैं।

Also read: वैलेंटाइन डे के मौके पर इन टिप्स से सिंगल लोग करें अपने अकेलेपन को दूर

अगर आप वैलेंटाइन डे को बिल्कुल रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए अपने घर की सजावट में लाल रंग के गुब्बारे को जरूर शामिल करें। खास तौर पर आजकल बाजार में हार्ट शेप वाले लाल गुब्बारे आसानी से मिलते हैं। इन गुब्बारों से अगर आप अपने पार्टनर के लिए डेकोरेशन करेंगे तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा। इसके साथ ही बैड के चारों तरफ भी लाल गुब्बारे लगा सकते हैं और कमरे की लाइट लाल रंग की कर सकते हैं।

Valentine's Day Decoration Ideas
Aroma Candle

अक्सर हम घर को सजाने के लिए मोमबत्तियां का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर आम मोमबत्तियां के बजाय आप अरोमा कैंडल का इस्तेमाल करें। यह एक मूड-लिफ्टर की तरह काम करेगा। जैसे ही यह मोमबत्तियां गर्म होंगी इनमें से खुशबू निकलनी शुरू हो जाएगी। आप चाहें तो इसके लिए आप वेनिला, महोगनी और लैवेंडर जैसे फ्लेवर्स को चुन सकते हैं।

Bed Decoration
Bed Decoration

वैलेंटाइन डे के मौके पर बेड को डेकोरेट करना बिल्कुल ना भूलें। आप चाहें तो लाल और सफेद कलर के कॉम्बिनेशन के साथ बेड को डेकोरेट कर सकती हैं। इसके साथ ही आप बेड पर कुछ गुलाब की पंखुड़ियां भी फैला दे, जो आपके पार्टनर का मूड लिफ्ट करने का काम करेगा। इसके साथ ही आप बेड के चारों ओर कैंडल और गुब्बारे सजा दें।

Red Theme Decoration
Red Theme Decoration

वैलेंटाइन डे के दिन रेड कलर का महत्व होता है। इस दिन पार्टनर्स एक दूसरे को प्रभावित करने के लिए लाल रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। घर पर वैलेंटाइन का माहौल बनाने के लिए आप रेड थीम का डेकोरेशन करें। आप चाहें तो इसके लिए लाल गुलाब, गुब्बारे और रेड वेलवेट केक का इस्तेमाल कर सकती हैं।सजावट के साथ रेड वेलवेट केक आपके इस दिन को खास बनाएगा।

वैलेंटाइन डे के मौके पर घर की सजावट में लाइटिंग का एक अहम हिस्सा होता है। अक्सर हम डेकोरेशन के लिए ऐसी लाइट चुनते हैं, जो ज्यादा भड़कीले होते हैं, लेकिन वैलेंटाइन के मौके पर आप हार्ट शेप की लाइटों से डेकोरेशन करें और लाइट थोड़े सॉफ्ट होने चाहिए, ताकि आपके पार्टनर का मूड लिफ्ट हो सके। इससे माहौल कोजी बन जाएगा और लाइट्स आंखों को चुभेंगी नहीं।

Wall Decoration Ideas

अगर आपके पास थोड़ा अधिक समय है, तो आप दीवारों का भी डेकोरेशन करना बिल्कुल ना भूलें। इसके लिए आप कस्टम मेड वॉल डेकोर आइटम्स बाजार से खरीद सकती है। इसके साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ क्लिक की गई कुछ फोटोस को कोलाज बनाकर भी दीवार पर चिपका सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...