Pentosec Tablet: पेंटोसेक टैबलेट आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करने में मदद करती है l इसका उपयोग पेट और आंत में बनने वाले एसिड से संबंधित रोग जैसे एसिड रिफ्लक्स, हार्टबर्न, पेप्टिक अल्सर डिजीज और जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के इलाज के लिए किया जाता है l यह टैबलेट इस कंडीशन में होने वाले लक्षणों से रिलीफ दिलाती है और हीलिंग में मदद करती है l
लंबे समय तक दर्द निवारक दवाओं का उपयोग करने से पेट के अल्सर और एसिडिटी की समस्या में पेंटोसेक टेबलेट का उपयोग किया जाता है l यह प्रोटॉन पंप इंहिबिटर नामक दवाओं के ग्रुप से रिलेटेड है l यह दवा भोजन से एक घंटा पहले सुबह के समय लेनी चाहिए l डोज आपकी कंडीशन और मेडिसिन के प्रति आपकी प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है l आप छोटा मील साइज़ खाकर और कैफीन युक्त पेय जैसे चाय और कॉफी और मसालेदार या वसायुक्त भोजन से परहेज करके ट्रीटमेंट की एफिशिएंसी को बढ़ा सकते हैं l
पेंटोसेक टैबलेट की रासायनिक संरचना – Pentosec Tablet composition in Hindi
पैंटोप्राजोल 40 मि.ग्रा ( Pantoprazole 40mg)
Read More: एम्ब्रोडिल की रासायनिक संरचना I सिटाल की रासायनिक संरचना
पेंटोसेक टैबलेट के उपयोग – Pentosec Tablet uses in Hindi
• गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज ( एसिड रिफ्लक्स ) के इलाज में उपयोगी
• पेप्टिक अल्सर डिजीज के इलाज में उपयोगी
• जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के इलाज में उपयोगी
• सीने में जलन के इलाज में उपयोगी
Also Read: सायरा डी कैप्सूल के उपयोग | सिटाल सिरप के उपयोग
पेंटोसेक टैबलेट के फायदे – Pentosec Tablet benefits in Hindi
गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज ( एसिड रिफ्लक्स ) के उपचार में फायदेमंद
जीईआरडी (GERD ) एक लांग टर्म कंडीशन है जिसमें लगातार सीने में जलन की स्तिथि बनी रहती है l यह इसलिए होता है क्योंकि आपके पेट के ऊपर की मसल्स बहुत अधिक शिथिल हो जाती हैं और पेट में होने वाला खाना आपकी ग्रास नली और मुंह में वापस आने लगता है l यह दवा पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करने में मदद करती है और सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स से जुड़े दर्द से आराम दिलाती है l लाइफस्टाइल में कुछ सिंपल बदलाव करके भी आप इसके लक्षणों को कम कर सकते हैं l देर रात सोने से पहले कुछ भी खाने से बचें I
पेप्टिक अल्सर डिजीज के इलाज में फायदेमंद
यह दवा आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करती है जिससे अल्सर की स्थिति और अधिक खराब नहीं होती है और यह प्राकृतिक रूप से हील होने लगता है l अल्सर का कारण क्या है, इस हिसाब से आपको आपके डॉक्टर द्वारा इस दवा के साथ अन्य दवाई दे दी जा सकती हैं l
जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के उपचार में फायदेमंद
जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम एक रेयर डिसऑर्डर है जिसमें पेट में अत्यधिक एसिड प्रोडक्शन के कारण कई पेप्टिक अल्सर हो जाते हैं l इसके लक्षणों में दस्त, पेट दर्द और सीने में जलन आदि शामिल है l पैंटोसेक टैबलेट पेट में एसिड के उत्पादन को कम करके सीने में जलन, पेट में दर्द और दस्त आदि जैसे लक्षणों को कम करने में मदद करती है l एसोमेप्राजोल, पेप्टिक अल्सर को हील करने में भी सहायता करता है, जो इस सिचुएशन में बहुत कॉमन है l जोलिंगर- एलिसन सिंड्रोम से जुड़े अत्यधिक एसिड सेक्रेशन को कंट्रोल करके, एसोमेप्रजोल ओवर ऑल डाइजेस्टिव हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है और गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल ब्लीडिंग जैसी कॉमप्लैक्सिटी को रोकता है l
हार्ट बर्न के इलाज में फायदेमंद
यह टैबलेट आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करती है और सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स से जुड़े दर्द से राहत दिलाती है l खाने पीने की उन चीजों से परहेज करके जो आपके लक्षणों को ट्रिगर करते हैं और अपना वेट मैनेजमेंट करके आप इस दवा की एफिशिएंसी को बढ़ा सकते हैं l
पेंटोसेक टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Pentosec Tablet side effects in Hindi
इस दवा के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स में उल्टी, मतली, सिर दर्द, चक्कर आना, पेट फूलना, पेट दर्द आदि शामिल है l ज्यादातर यह लक्षण हल्के होते हैं और अगर यह आपको परेशान करते हैं या दूर नहीं होते हैं तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l लंबे समय तक इस दवा का उपयोग करने से साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है जैसे कि 1 वर्ष से अधिक समय तक इस दवा का उच्च खुराक के साथ उपयोग करने से बोन फ्रैक्चर का खतरा बढ़ सकता है l हड्डियों को नुकसान जैसे कि ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने के तरीकों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें और उनके परामर्श अनुसार कैल्शियम और विटामिन की खुराक लें l
पेंटोसेक टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Pentosec tablet in Hindi
इस दवा को अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज और ड्यूरेशन में लें l पेंटोसेक टैबलेट को खाली पेट लेने की सलाह दी जाती है l यदि आपके लिवर रिलेटेड प्रॉब्लम है, आप एचआईवी के लिए मेडिसिंस ले रहे हैं, या आपको पहले कभी इस तरह की दवाओं से एलर्जी हुई है, या आपको ऑस्टियोपोरोसिस की शिकायत है, तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें l
Read More: रॉक्सिड 150 एमजी टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें I लिब्रियम 10 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें
पेंटोसेक टैबलेट की कीमत – Pentosec Tablet price
पेंटोसेक टैबलेट की एक स्ट्रिप में लगभग 10 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 96 रूपए है l यह टैबलेट सिप्ला लिमिटेड द्वारा निर्मित है l
पेंटोसेक टैबलेट के विकल्प – Pentosec Tablet substitute in Hindi
पैन्टेकाइंड टैबलेट (Pantakind Tablet)
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा निर्मित ( by Mankind Pharma Ltd )
पैन्टोराइड 40 टैबलेट (Pantoride 40 Tablet )
ज़ीलैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित ( by Zeelab Pharmacy Pvt Ltd )
पैनसेक टैबलेट (Pansec Tablet )
सिप्ला लिमिटेड द्वारा (by Cipla Ltd )
पेंटैब 40 टैबलेट ( Pentab 40 Tablet )
एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा (by Alembic Pharmaceuticals Ltd )
पैज़ोम 40 मि. ग्रा. टैबलेट ( Pazom 40 mg Tablet )
एल्डर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा (by Elder Pharmaceuticals Ltd )
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
अगर मुझे बेटर फील होता है तो क्या मैं पेंटोसेक टैबलेट लेना बंद कर सकता हूं?
क्या पेंटोसेक टैबलेट से वेट बढ़ सकता है?
क्या पेंटोसेक टैबलेट के साथ शराब का सेवन सेफ है ?
क्या पेंटोसेक टैबलेट के साथ एंटासिड भी लिया जा सकता ?
एसिडिटी से रिलीफ के लिए डाइट में क्या बदलाव किये जाने चाहिए?
क्या पेनकिलर्स को पेंटोसेक टैबलेट के साथ लेना सुरक्षित है?
क्या पेंटोसेक टैबलेट एक सुरक्षित दवा है?
क्या पेंटोसेक टैबलेट को लंबे समय तक लेना सेफ होता है ?
पेंटोसेक टैबलेट के लॉन्ग टर्म साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
पेंटोसेक टैबलेट लेने का सबसे अच्छा समय कौन सा है ?
Add Image
