इंडियन हो या वेस्टर्न, हर लुक में स्टनिंग लगती हैं पलक तिवारी: Palak Tiwari Looks
Palak Tiwari Looks

Palak Tiwari Looks: पलक तिवारी को अभी एक्टिंग करियर में बहुत समय नहीं हुआ है, लेकिन फैन्स उन्हें काफी पसंद करने लगे हैं। पलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। पलक तिवारी जितनी ब्यूटीफुल हैं, उतनी ही फिटनेस फ्रीक भी हैं। इतना ही नहीं, वह खुद को बेहतर तरीके से कैरी करने की कोशिश करती हैं। शायद यही कारण है कि उनका हर लुक इंस्पायरिंग होता है।

इंडियन हो या वेस्टर्न वियर, पलक तिवारी हर आउटफिट को बेहद ही ग्रेसफुली कैरी करती हैं। ऐसे में अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो पलक तिवारी के लुक्स को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पलक तिवारी के कुछ स्टाइलिश लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप अपने लुक को अपडेट कर सकती हैं-

साड़ी लुक

अगर आप किसी पार्टी या फिर फैमिली फंक्शन का हिस्सा बनना चाहती हैं तो ऐसे में पलक तिवारी की तरह साड़ी पहनना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इस लुक में पलक तिवारी ने साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज को पेयर किया है, जो उनके स्टाइल को एन्हॉन्स कर रहा है। अगर आप अपने लुक को बैलेंस करना चाहती हैं तो ऐसे में आप एक्सेसरीज को मिनिमल ही रखें। वहीं, अगर आप साड़ी में क्रीम या ब्राउन शेड्स को कैरी कर रही हैं तो लैटे मेकअप करके आप अपने लुक को ट्रेंडी बना सकती हैं।

सीक्वेंस गाउन लुक

नाइट पार्टी में अगर आपने वेस्टर्न वियर आउटफिट पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में आप पलक तिवारी की तरह मल्टीकलर सीक्वेंस गाउन स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में पलक ने थाई हाई फ्रंट स्लिट गाउन को कैरी किया है। हालांकि, अगर आप इसे एक बैलेंस तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप साइड स्लिट गाउन स्टाइल कर सकती हैं। गाउन के साथ आप एलीगेंट नेकपीस और मिनिमल मेकअप के जरिए अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

ब्लैक साड़ी लुक

अगर आपको ऐसा लगता है कि साड़ी में आपका लुक बोरिंग लगेगा तो ऐसे में आप पलक तिवारी के इस साड़ी लुक को देखें। पलक की इस ब्लैक साड़ी में बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। इसके साथ पलक ने स्लीवलेस मैचिंग ब्लैक ब्लाउज को पेयर किया है। इसमें उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप किसी इवनिंग पार्टी के लिए इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप स्मोकी आई मेकअप करने पर भी विचार कर सकती हैं।

शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस

अगर आप केजुअल आउटिंग के लिए खुद को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में पलक तिवारी की तरह शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस को पहना जा सकता है। व्हाइट कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं तो हील्स की जगह व्हाइट स्नीकर्स भी पहन सकती है। यह आपको एक रिफ्रेशिंग लुक देगा।

मिरर लहंगा लुक

किसी फंक्शन में लहंगा पहनकर आप अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं। यूं तो आप लहंगे में कई तरह के स्टाइल को कैरी कर सकती हैं, लेकिन अगर आप अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो ऐसे में पलक तिवारी की तरह मिरर वर्क लहंगा पहन सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ यह लहंगा आपको एक स्टनिंग लुक देगा। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप लहंगे के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन सकती हैं।

डेनिम ऑन डेनिम लुक

डेनिम ऑन डेनिम एक ऐसा लुक है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। अगर आप भी इसे एक ट्रेन्डी तरीके से पहनना चाहती हैं तो पलक तिवारी के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में पलक ने हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप के साथ जींस को पेयर किया है। अगर आप इस लुक में खुद को स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो ऐसे में एक फंकी नेकपीस को कैरी कर सकती हैं।

मैटेलिक लुक

मैटेलिक आउटफिट में एक ऐसा आउटफिट होता है जो हर किसी पर अच्छा लगता है। पलक ने भी इस लुक में मैटेलिक स्ट्रैपी गाउन को स्टाइल किया है। इस तरह के आउटफिट के साथ आप मेकअप को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। पलक ने मैटेलिक गाउन के साथ ब्राउन शेड लिपस्टिक को स्टाइल किया है, जो उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आपकी बॉडी स्लिम है और आप उसे एक बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पलक तिवारी की तरह बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, अगर आपकी बॉडी थोड़ी हैवी है तो आप बॉडीकॉन ड्रेस में ब्लैक या ब्राउन कलर को सलेक्ट करें। इस तरह के आउटफिट के साथ हील्स काफी अच्छी लगती हैं। हालांकि, अगर आप इसे केजुअल्स में एक ट्विस्ट के साथ पहनना चाहती हैं तो ऐसे में बॉडीकॉन ड्रेस के साथ स्नीकर्स भी स्टाइल किए जा सकते हैं।

ऑल वाइट लुक

केजुअल्स में एक स्टाइलिश तरीके से रेडी होने के लिए आप पलक तिवारी की तरह ऑल वाइट लुक को कैरी करें। इस लुक में पलक तिवारी ने व्हाइट क्रॉप टी-शर्ट के साथ मैचिंग जींस को पेयर किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्हें शूज पेयर किए हैं। हालांकि, उन्होंने सिल्वर बैंगल्स की मदद से अपने लुक को ट्विस्ट दिया है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...