पलक अपनी मां श्वेता तिवारी से खूबसूरती और टैलेंट के मामले में कहीं से भी काम नहीं है। इसके साथ ही साथ वो हर लुक में गजब लगती हैं। फिर चाहे वेस्टर्न हो या फिर इंडियन। पलक तिवारी अपने एथनिक आउटफिट के जरिए अपने फैंस का दिल जीत लेती है। एक बार फिर से हुआ ऐसा ही जब पलक सलवार सूट दुपप्टा और बिंदी में दिखीं देखिए वीडियो
Palak Tiwari सूट में खूब जंचीं सबने की तारीफ
