चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करने के लिए घर पर बनाएं ये स्क्रब, जानें बनाने का तरीका: Scrub For Skin Pores
Scrub For Skin Pores

Scrub For Skin Pores: स्किन केयर बहुत ही जरूरी है। इसके बिना एक खूबसूरत और निखरी त्वचा की कल्पना भी मुश्किल है। हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बिल्कुल क्लीन और क्लीयर हो। चेहरे पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे ना हो। लेकिन सही केयर ना की जाए, तो ये सभी समस्याएं आपको भी घेर सकती हैं। ऑयली स्किन वालों को काफी दिक्कतें होती हैं।

यह भी देखें-एसिडिटी होने पर भूल से भी ना खाएं ये चीजें, बढ़ जाएगी तकलीफ: Foods That Increase Acidity

ऑयली स्किन वालों के स्किन पोर्स में गंदगी जम जाती है। ऐसे में इन्हें साफ करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर स्किन पोर्स की सफाई ना की जाए, तो इससे पिंपल्स की समस्या हो जाती है। इसके लिए ऐसे तो बाजार में कई तरह के स्क्रब आसानी से मिल जाते हैं।

लेकिन अगर आप मार्केट के कैमिकलस बेस प्रोडकट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो आप घर पर ही अपने पोर्स को साफ करने के लिए स्क्रब तैयार कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ आसानी से तैयार होने वाले स्क्रब के बारे में।

क्यों जमा होती है पोर्स में गंदगी

Scrub For Skin Pores
Why does dirt get accumulated in the pores?
  • सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि आखिर पोर्स में गंदगी जमा होती ही क्यों है। इसका कारण है कि ऑयली स्किन काफी चिपचिपी होती है, ऐसे में घर से बाहर निकलने पर धूल-मिट्टी आपकी स्किन पर जम जाती है।
  • बाहर का गलत खान-पान भी आपके पोर्स में गंदगी के जमने का कारण है।
  • ऑयली स्किन के लोगों के चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज काफी बड़ा होता है। इसकी वजह से इसमें गंदगी बहुत जल्दी जम जाती है।

ये गलती ना करें

do not make this mistake
do not make this mistake
  • अगर आपकी स्किन पर पिपंल्स और एक्ने हैं, तो ऐसे में अपने चेहरे पर किसी भी तरह के फेस स्क्रब का इस्तेमाल ना करें।
  • अपने स्किन केयर में किसी भी स्क्रब को शामिल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • इसके साथ ही अपने ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह भी जरूर लें।

एलोवेरा जेल स्क्रब ऐसे करें तैयार

aloe vera gel scrub
aloe vera gel scrub
  • इस स्क्रब को तैयार करने के लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल, बेसन और खीरे को पीस लें।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर उंगलियों की मदद से अप्लाई करें।
  • 5-7 मिनट तक इसे चेहरे पर स्क्रब करें।
  • बाद में इसे पानी और कॉटन की मदद से साफ कर लें।
  • इसे आप हफ्ते में 2-3 बार आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और रोज वाटर स्क्रब ऐसे करें तैयार

Prepare multani mitti and rose water scrub like this
Prepare multani mitti and rose water scrub like this
  • इस स्क्रब को तैयार करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और रोज वाटर को एक बाउल में मिला लें।
  • इस दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें। इसे 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसके बाद इसे 5 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए रखें। इससे चेहरे पर ठंडक मिलेगी।
  • इसके बाद इसे मसाज करते हुए ही ठंडे पानी की मदद से इसे साफ करें।
  • इसकी मदद से स्किन का एस्ट्रा ऑयल कम होगा और पोर्स भी क्लीन होंगे।

आपके भी स्किन पोर्स में गंदगी जमने लगी है, तो आप भी इन स्क्रब की मदद से स्किन पोर्स को क्लीन कर सकते हैं।