Dipika Beauty Tips: दीपिका कक्कर इब्राहिम इंडियन टेलीविजन की जानी मानी हस्ती है जिन्होंने Sasural Simar Ka से सफलता और ख्याति हासिल की, आजकल दीपिका मां बनने के 28 वें ट्राइमसटर को इन्जॉय कर रही है। साथ ही अपने फैंस के लिए आए दिन अपने Daily Vlogs से कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी शेयर करती रहती है।
जैसा कि हम सब जानते है, स्किन और बालों के लिए तेल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। ऑयल ना केवल आपकी स्किन व स्कैल्प को मॉइश्चर देता है, बल्कि इससे उन्हें अन्य भी कई लाभ मिलते हैं। ऑयलिंग के फायदों से तो हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन फिर भी हम अक्सर इससे बचते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि ऑयलिंग के बाद स्किन या बाल बहुत अधिक चिपचिपे नजर आने लगते हैं। यही कारण है कि इन दिनों ब्यूटी रूटीन में ड्राय ऑयल को शामिल करने की सलाह दी जाती है।
ये ड्राय ऑयल ना केवल आपकी स्किन व हेयर को पोषण प्रदान करते हैं। बल्कि इसके कारण आपकी स्किन को चिपचिपेपन का अहसास भी नहीं होता है।
ड्राय ऑयल क्या है?
ड्राय ऑयल वास्तव में ऑयल ही है, लेकिन इसकी खासियत यह है कि जब आप इसे अपनी स्किन व स्कैल्प पर लगाती हैं तो स्किन द्वारा आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है। जिसके कारण आपकी स्किन पर किसी भी तरह के भारीपन या चिपचिपेपन का अहसास नहीं होता है। ऐसे में आप बेफिक्र होकर इसे अपनी स्किन व स्कैल्प पर इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, दूसरी ओर वेट ऑयल आपकी स्किन पर भारी लगता है और इसे अब्जॉर्ब होने में अधिक समय लगता है।
ड्राय ऑयल के फायदे
- जब आप अपने ब्यूटी रूटीन में ड्राय ऑयल को शामिल करते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। मसलन-
- ड्राय ऑयल आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ करते हैं और हाइड्रेशन को लॉक करते हैं।
- ड्राय ऑयल बेहद लाइट होते हैं और स्किन में जल्दी अब्जॉर्ब हो जाते हैं।
- ड्राय ऑयल लगाने से आपकी स्किन ग्रीसी महसूस नहीं होती है और ना ही उस पर कोई ऑयल रह जाता है।
- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में ड्राय ऑयल का इस्तेमाल करना यकीनन आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है।
- ड्राय ऑयल आपको एक सूदिंग अहसास करवाते हैं, जिससे जलन या ब्रेकआउट होने की संभावना ना के बराबर होती है।
ड्राय ऑयल कौन-कौन से हैं?
ड्राय ऑयल के फायदों को जानने के बाद अब आपको यह जानना चाहिए कि किन तेलों को ड्राय ऑयल की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इनमें से कुछ हैं-
- तिल का तेल
- रोज़हिप ऑयल
- एवोकाडो ऑयल
- ग्रेपसीड ऑयल
- सूरजमुखी का तेल
ड्राय ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?
- ड्राय ऑयल की मदद से आप अपनी स्किन से लेकर बालों व नेल्स का ख्याल रख सकती हैं और इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। मसलन-
- ड्राय ऑयल कर्ली हेयर को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं। जब आपके बाल नम हो तो इन्हें लगाएं। आप चाहें तो अपने बालों को अतिरिक्त शाइन देने के लिए सूखे बालों पर इनका इस्तेमाल करें।
- अपनी स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आप नहाने के बाद अपनी स्किन पर ड्राय ऑयल अप्लाई करें। यह आपकी स्किन को हैवी फील नहीं करवाता है और आपकी स्किन की नमी को बनाए रखता है।
- अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स में ड्राय ऑयल की कुछ बूंदों की मदद से मालिश करें। इससे आपके नाखून अधिक मजबूत होंगे और क्यूटिकल्स नरम होंगे।
- तो अब आप भी ड्राय ऑयल को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करें और इससे अपनी स्किन को पैम्पर करें।