रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं है जापान के इस ब्रिज पर जाना: Eshima Ohashi Bridge
Eshima Ohashi Bridge

जापान का एशिमा ओहाशी ब्रिज है अनोखा

इस ब्रिज पर गाड़ी चलाना किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं है।

Eshima Ohashi Bridge: दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ब्रिज जापान का एशिमा ओहाशी ब्रिज दिखने में जितना खतरनाक है, उससे कहीं ज्यादा डरावना इस पर गाड़ी चलाना है। यह ब्रिज नाकाउमी लेक के ऊपर बना है और इस ब्रिज को सीधा बनाने के पीछे कारण है कि जहाज को ब्रिज के नीचे से जाने में दिक्कत न हो। यह ब्रिज साकाइमिनाटो और मात्सू शहरों को जोड़ता है।

इस ब्रिज पर गाड़ी चलाना किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं है। यह ब्रिज साल 2004 में बनकर तैयार हुआ था। पहले ऊपर उठना और फिर ढलाने लेते हुए एकदम से नीचे आना आपके रोंगटे खड़े कर देता है।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...