बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा ने हाल ही में फैशन और लुक के मामले में एक नया और बोल्ड एक्सपेरीमेंट किया है। ‘DID Li’l Masters 5’ में उनके कॉर्न्रोज़ हेयरस्टाइल से लेकर महाकुंभ मेले में उनके गुपचुप अंदाज तक—इन सभी ने उनकी पर्सनैलिटी को एक नया और ग्लैमरस स्टाइलिश रूप दिया है।

