Winter Coat Style
Winter Coat Style

Winter Coat Style: सर्दियों में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है। कि हम स्टाइलिश तो दिखना चाहते है लेकिन ठंड के कारण स्टाइलिश लग नहीं पाते है। लेकिन यहां आपका ये सोचना गलत है क्योंकि आजकल बहुत से ऐसे ऑप्शन है जिन्हे वियर करके आप स्टाइलिश और डिफरेंट नजर आ सकती है। जैसे की यदि आप अपर में पहने जाने वाले कोट की बात करें तो कोट का ट्रेंड हमेशा से ही था। साथ ही इनकी खूब सारी वैरायटी आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगी। आईए जानिए किस तरह कोट को पहनकर आप स्टाइलिश नजर आ सकती है।

Also read: भारी हाथों पर स्टाइलिश लगेंगे अंगूठी के ये डिज़ाइस: Rings For Heavy Hands

Velvet Coat
Velvet Coat

बेहद स्टाइलिश नजर आते है ये वेलवेट कोट। जब आप इन्हे पहनकर निकलती है तो सभी की नजर आप पर टिक जाती है। इनकी खूबी यह है कि इन्हे आप किसी पार्टी में भी बेझिझक कैरी कर सकती है। वेलवेट के कोट आजकल काफी ट्रेंड है इनमे इतने कलर्स और पैटर्न देखने को मिल जाते है कि आपका भी मन इनको खरीदने का कर ही जाता है। इनमें जो कलर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है वह डार्क ब्लू,ग्रीन,रेड,ब्लैक। ये कलर हमेशा से ही महिलाओं और युवतियों की पसंद है साथ ही इन्हे पहन कर आप खिली खिली नजर आती है।

यदि आपको किसी की बर्थडे पार्टी या किटी पार्टी में जाना है तो आप फेदर कोट कैरी करें। ये आपको फंकी के साथ एक मॉर्डन लुक देते है। आप यदि वन पीस या फिर स्कर्ट पहन रही है तो उसके साथ तो ये कोट बेहद स्मार्ट नजर आतें है। इनमे आप लोंग से लेकर शॉर्ट सभी तरह के कोट को पहनकर डिफरेंट नजर आएंगी। एक बात ध्यान दें कि फेदर मे हमेशा थोड़े लाइट या फिर फैदर लुक वाले कलर्स ही अच्छे लगते है। तो आप इन्हे अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए कैरी करें।

कॉर्पेट लुक  के लिए सर्दियों में लेदर कोट एक बेस्ट ऑप्शन है। इन्हे जब आप कैरी करती है तो आपकी पर्सनैलिटी बेहद डिफरेंट नजर आती है। क्योंकि लेदर आपकी पर्सनैलिटी को उभारता है। लेदर में अगर आप लोंग कोट पहन सकती है। तो यह और भी अधिक स्मार्ट लुक देता है। लेदर में अक्सर ब्राउन,ब्लैक,ब्लू यही कलर आते है। लेकिन ध्यान रखें कि लेदर को थोड़ी मेंटेनस की जरूरत होती है। तो आप इसको मेंटेन करते रहे।

अक्सर हम सभी के पास वूलन कपड़े में लोंग कोट मिल जाएंगे। लेकिन हर साल कुछ न कुछ स्टाइल चेंज होकर आता रहता है। ऐसे में आप लोंग कोट में कुछ नया ट्राई करें। कैप के साथ ये लोंग कोट बेहद स्मार्ट नजर आते है। लोंग कोट की खासियत यह होती है। चाहे आपकी ड्रेस हो या फिर आपने इसे जींस टॉप के साथ वियर किया हो। यह आपको बेहद स्टाइलिश बना देता है। इनमें आपको बहुत सारे कलर्स और पैटर्न मिल जाएंगे। इनमें आजकल एम्ब्रायडरी किए हुए कोट भी काफी इन है। जो देखने में बेहद डिफरेंट नजर आते है। साथ ही जब आप पार्टी में इन्हे पहनकर जाती है। तो महिलाएं पूछे बिना नहीं रह पाती कि आपने कोट कहां से खरीदा है। तो इन्हे भी आप अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें।