Winter Coat and Jacket: सर्दियों में सबसे ज्यादा महिलाओं और युवतियों में वेस्टर्न ड्रेस को लेकर खासा क्रेज देखने को मिलता है। इसके लिए वे अलग-अलग तरह के ड्रेस को ट्राई करती हैं। और यदि आप भी सर्दियों में फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आप कोट और जैकेट ट्राई कर सकती हैं। इनमें अधिक वैरायटी मार्केट में उपलब्ध हैं जो देखते ही बनती है। इनमें आपको साइज भी मिल जाते हैं, कलर ऑप्शन भी और डिजाइन भी। अब ये आप पर डिपेंड करता है कि आप अपने वार्डरोब में किसको शामिल करना चाहती हैं तो आईए जानते हैं।
Also Read : सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए अपने कलेक्शन में शामिल करें ट्रेंडी एक्सेसरीज़: Winter Accessories Tips
कोट की वैरायटी

वेलवेट कोट
महिलाओं और युवतियों को ये कोट काफी भाते हैं। क्योंकि ये कोट थोड़े पार्टी वियर लुक में भी होते हैं। इन्हें आप छोटे फंक्शन में आसानी से कैरी करके जा सकती हैं। खासकर बर्थडे पार्टी में तो ये कोट काफी अच्छे लगते है साथ ही आपने चाहे जींस पहनी है या फिर इंडिनय वियर ये कोट सभी पर डिफरेंट और स्टाइलिश नजर आते है। इनमें थोड़े चटक कलर जैसे येलो, रेड और ब्लू भी काफी सुंदर नजर आते हैं। इनमें आप लोंग या शॉर्ट किसी भी तरह के कोट खरीद सकती हैं।
वूलन कोट
इस तरह के कोट नाईट पर्त्ये और बर्थडे पार्टी में बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप जो भी ड्रेस कैरी करना चाहती है वो ड्रेस कैरी करें उसके उपर ये शिमर कोट पहन लें। आपकी पार्टी वियर ड्रेस तैयार है। क्योंकि ये कोट ही आपकी पूरी ड्रेस को चेंज कर देगा। शिमर में होने के कारण आपका लुक पार्टी वियर नजर आएगा। शिमर कोट अक्सर डार्क कलर्स में अच्छे लगते है क्योंकि उसमें शिमर ज्यादा उभर कर आता है।
शिमर लुक
यदि आपको रात में किसी पार्टी में जाना है और आपको कोई ड्रेस समझ नहीं आ रही है। क्योंकि सभी में आपको सर्दी लग सकती है। तो आप जो भी ड्रेस कैरी करना चाहती है वो ड्रेस कैरी करें उसके उपर ये शिमर लुक कोट पहन लें। आपकी पार्टी वियर ड्रेस तैयार है। क्योंकि ये कोट ही आपकी पूरी ड्रेस को चेंज कर देगा। शिमर में होने के कारण आपका लुक पार्टी वियर नजर आएगा। शिमर कोट अक्सर डार्क कलर्स में अच्छे लगते है क्योंकि उसमें शिमर ज्यादा उभर कर आता है।
फैदर लुक
किसी पार्टी के लिए आपको अपना लुक बिल्कुल डिफरेंट चाहिए तो आप फेदर लुक वाला कोट पहनें। फैदर के कारण ये कोट बेहद स्टाइलिश नजर आते है। इनमें कलर की बात की जाए तो इनमें थोड़े लाइट कलर ज्यादा अच्छे लगते हैं। जैसे कि पिंक या फिर पीच इस तरह के कलर फेदर में बेहद सुंदर लगते है। तो क्यों न आप इस कोट को अपने वार्डरोब में शामिल करें।
जैकेट में वैरायटी

लेदर जैकेट
जैकेट में सबसे ज्यादा लेदर की जैकेट पसंद की जाती है। इन्हें पहहने के बाद आपका लुक काफी स्टाइलिश और रॉयल नजर आता है। इन्हे आप कहीं भी पहन कर जा सकती है, चाहे कॉलेज में पहनें या फिर किसी पार्टी में। लेदर जैकेट में लाइट से लेकर डार्क सभी कलर पसंद किए जाते है। लेकिन जो कॉमन कलर है वो है ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, ब्लू और बेज । ये कलर लेदर जैकेट में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है। मार्केट में आपको इनकी ढेरों वैरायटी भी मिल जाएगी। इनमें क्वालिटी भी बहुत सारी मिल जाएगी। लेकिन ये आप पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह की जैकेट पसंद करती है।
डेनिम जैकेट
लेदर जैकेट के बाद ज्यादातर गर्ल्स में डेनिम जैकेट ज्यादा पसंद की जाती है। डेनिम शॉर्ट स्टाइल में जैकेट युवतियों को बेहद पसंद आती है। लेकिन यहां सबसे जरूरी बात ये है कि आप इसमें अच्छी क्वालिटी की ही जैकेट खरीदें। क्योंकि तभी आपकी ठंड रूक पाएगी। अगर आपने इसमे सिर्फ शो के लिए जैकेट खरीद ली तो आप भरी सर्दी में उसे पहन नहीं पाएंगी। तो ध्यान रखें कि अच्छी क्वालिटी की ठंड रोकने वाली जैकेट ही खरीदें। डेनिम तो ब्लू रंग में ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
वूलन जैकेट
जैकेट में भी वूलन जैकेट आती है जो काफी गर्म होती है। उसे आप ज्यादा सर्दी में भी पहन सकती है।इनमें बिल्कुल शॉर्ट और थोड़ी लम्बी दोनों तरह की जैकेट आती है जिन्हे आप जींस या फिर इंडियन वियर सभी पर पहनी हुई आकर्षित नजर आएंगी। इनमें मार्केट में कलर और पैर्टन मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद को देखते हुए इन्हे ले सकती हैं। इनमें क्वालिटी भी ढेरों आपको मिल जाएगी।
बॉम्बर जैकेट
ये जैकेट बेहद गर्म होती है। क्योंकि इसे बनाया इस तरह से जाता है कि आपको कैसे भी ठंड न लगे। यहां तक की आप पहाड़ों पर यदि घूमने जाए और वो भी सर्दी में तो इस जैकेट को रखना न भूलें। ये जैकेट आपको बिल्कुल भी सर्दी नहीं लगने देती है। इनमें यदि वैरायटी की बात करें तो आपको ढेरों वैरायटी मार्केट में मिल जाएगी। ये पहने हुए बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं।
फेदर जैकेट
फेदर कोट के आलावा फेदर लुक वाली जैकेट भी लड़कियों को काफी पसंद आती हैं। ये शॉर्ट लेंथ में होती है और इतनी अधिक स्टाइलिश नजर आती हैं जो देखते ही बनता है। इनमें कलर भी इतने अधिक सुंदर आते हैं कि आपका मन कर ही जाएगा इन्हे लेने के लिए। साथ ही इसमें और भी अधिक आपको पार्टी वियर लुक में लेनी है तो इसमें साथ में शिमर लुक फेदर भी आता है। जिसे पहनकर तो आप बेहद स्टाइलिश नजर आएगी। तो क्यों न आप इसे खरीदे और अपने वार्डरोब में इसे शामिल करें।
