Ameesha Patel Beauty Tips
Ameesha Patel Beauty Tips

Ameesha Patel Beauty Tips: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की उम्र 49 के करीब है और अगले साल वह 50 साल की हो जाएंगी। अपनी इतनी उम्र के बावजूद, अभिनेत्री ने अपनी चेहरे की चमक को बनाए रखा है। वह हमेशा एक ऐसी खूबसूरती बिखेरती रहती हैं जिसकी सब तारीफ़ करते हैं। उसका राज एक हेल्थी आहार, स्वस्थ जीवनशैली और एक सरल और प्रभावी स्किन केयर रूटीन है।

Also read: देसी नुस्खों से बढ़ाएं बालों की चमक: Hair Shining Remedy

अमीषा पटेल हाल ही में क्वीनी सिंह के शो BIEbanter में शामिल हुईं, जहाँ उन्होंने 40s में जवां और चमकदार त्वचा पाने के बारे में कुछ रोचक बातें शेयर कीं। एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के बारे में खुलकर बताया। जब उनसे उनकी त्वचा के बारे में पूछा गया, तो अमीषा ने कहा:
“उन्होंने बहुत कम उम्र में ही फेशियल और क्लीनअप जैसी चीजें शुरू कर दी थीं, ताकि उनके चेहरे से मुंहासे, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स साफ हो जाएं…चेहरे को साफ रखना, जिस देश में आप जाते हैं वहां के मौसम और जलवायु के अनुसार अपनी दिनचर्या बदलना…अपनी त्वचा को अच्छे मॉइस्चराइज़र और सीरम, अच्छी नाइट क्रीम और अच्छे नाइट सीरम से पोषण देना जरूरी है”

अमीषा की दिनचर्या में मिनिमलिज्म एक अहम पहलू है।गदर 2 की  एक्ट्रेस ‘कम ही ज़्यादा है’ के सिद्धांत पर विश्वास करती हैं और ज़्यादातर प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल करने की कोशिश करती हैं।

अमीषा कभी भी मेकअप लगाकर नहीं सोती, चाहे दिन के आखिर में वह कितनी भी थकी हुई क्यों न हो। अच्छा-खासा स्किनकेयर रूटीन के साथ प्रयोग करने के बजाय, वह उन उत्पादों और ब्रांडों का इस्तेमाल करती है जो उनके लिए अच्छे रिजल्ट देते है । पिछले कुछ सालों में, एक्ट्रेस ने अपनी त्वचा के प्रकार को समझना सीख लिया है और यह भी कि कौन से प्रोडक्ट उनके लिए अच्छा काम करते हैं। 
अमीषा पटेल का वर्क फ्रंट

अमीषा पटेल एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जो कहो ना प्यार है और गदर: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं । अभिनेत्री अगली बार बहुप्रतीक्षित सीक्वल गदर 3 में दिखाई देंगी ।