Winter Bright Colors: सर्दियों के मौसम में चटख रंगों की खूबसूरती देखते ही बनती है, फिर चाहे शादी के मौसम ही क्यों ना हो। यहां ऐसे ही 8 ब्राइट लुक्स दिए जा रहे हैं-
ब्लैक को-ऑर्ड

मेहंदी या शादी के किसी भी अन्य मौके पर पहनने के लिए यह ब्लैक को-ऑर्ड सेट परफेक्ट है। इस सेट में स्कर्ट कमाल दिख रहा है।
ब्लैक कुर्ती

पोलका डॉट्स वाली ब्लैक कुर्ती और नेकलाइन पर गोल्डन क्रॉस ओवर डिजाइन अच्छा लग रहा है। इसे पैंट, चूड़ीदार या पलाजो के साथ कैरी कर सकते हैं।
मरून कुर्ती

गोल्ड फॉइल प्रिन्ट वाली यह मरून कुर्ती शादी के दिनों में पहनने के लिहाज से कम्फर्टेबल है। इसे पहनकर कई काम निपटाए जा सकते हैं।
कश्मीरी कढ़ाई कुर्ती
कश्मीरी कढ़ाई सिर्फ शॉल नहीं, सूट पर भी सुंदर दिखती है। यह गर्म फैब्रिक ब्लैक और रेड के सुंदर कॉम्बिनेशन की वजह से बहुत प्यार दिख रहा है।
रेड फ्रिल साड़ी
शादी की रात पहनने के लिए यह रेड फ्रिल साड़ी परफेक्ट है। इसके साथ का कढ़ाई वाला स्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग बेल्ट गॉर्जियस लुक दे रहे हैं।
यलो लहंगा

सनी यलो कलर का यह लहंगा ब्राइट न होते हुए भी चटखदार है। इस पर फूलों वाली कढ़ाई की हुई है, जो इसे प्यारा लुक दे रही है।
पर्पल मैक्सी ड्रेस

बाटिक जैसे प्रिन्ट में इस पर्पल मैक्सी ड्रेस को दिन के फंक्शन में पहना जा सकता है। इस पर आगे की ओर की गई कढ़ाई इसे खूबसूरत बना रही है।
मैजेंटा कुर्ती पैंट
स्लीवलेस कुर्ती के साथ पैंट पहनने से लुक बहुत स्मार्ट आता है। इस अपर बने हुए पोलका डॉट्स और वर्टिकल प्रिन्ट इस कुर्ती के लुक को इन्हैन्स कर रहे हैं।