छठ पूजा के दिन पहनें ये रंग बिरंगी चूड़ियां, देखें डिज़ाइन : Chhath Bangles Designs
अगर आप भी छठ पूजा में अपने लिए ऐसा ही कोई विकल्प तलाश रही हैं, तो कुछ खास और ट्रेंडी चूड़ियों के सेट डिजाइंस हम आपको इस आर्टिकल में दिखा रहे हैं।
Chhath Bangles Designs : त्योहार पर लाल चूड़ियों का महत्व अत्यधिक होता है। यह अवसर विशेष रूप से महिलाओं के लिए होता है और इस खास मौके पर सुंदर और भव्य कंगन के सेट डिजाइंस आपकी सुंदरता को और भी बढ़ा सकते हैं। बाजार में भी त्योहार के शुरू होते ही चूड़ियों का बाजार सज जाता है और लाल रंग की चूडि़यों में विशेष रूप से बहुत सारे नए विकल्प इस अवसर पर देखने को मिलते हैं। अगर आप भी छठ पूजा में अपने लिए ऐसा ही कोई विकल्प तलाश रही हैं, तो कुछ खास और ट्रेंडी चूड़ियों के सेट डिजाइंस हम आपको इस आर्टिकल में दिखा रहे हैं।
Also Read: छठ पूजा में क्या-क्या नहीं खाना चाहिए?: Chhath Puja 2024
कुंदन चूड़ी सेट

कुंदन जड़ा चूड़ी सेट आमतौर पर सोने या चांदी की पॉलिश वाले तारों का काम किए गए कंगनों के साथ तैयार किया जाता है। छठ पूजा के दौरान, इस सेट को आप साड़ी और लहंगे जैसे एथनिक सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
मोती चूड़ी सेट
मोती के काम वाला चूड़ी सेट भी साड़ी के साथ बेहद अच्छा लगता है। इसमें ज्यादातर लाल, सफेद या पीले रंग के मोती होती हैं। ये चूड़ियां बारीक मोतियों से सजाई जाती हैं, जो न केवल देखने में सुंदर लगती हैं बल्कि पहनने में भी आरामदायक होती हैं। छठ पूजा में यदि आप सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे चूड़ी डिज़ाइन बिल्कुल परफेक्ट है।
वेलवेट डिजाइन चूड़ी
वेल्वेट टेक्सचर वाली चूड़ी भी आपको त्योहार के मौसम में बाजार में मिल जाएगी। वेल्वेट आजकल ट्रेंड में भी है और बैंगल्स सेट में आपको इसमें काफी विक्लप देखने को मिल जाएंगे। इस डिजाइन की खासियत है कि आप इसे सिंपल बिना किसी के साथ पेयरआप किए बिना भी पहन सकती हैं या फिर आपको डिजाइनर जरी वर्क वाले कड़े मिल जाएंगे, जो आपके इस चूड़ी सेट को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएंगे।
लेस की चूड़ियां
आप छठ पूजा में लेस वाली चूड़ियां पहन सकती हैं। ये आपको कई तरह के ब्राइट कलर में मिल जाएंगी। लेस वाली चूड़ियां आपके हाथों पर खूब सजेंगी। इन चूड़ियों को रंग-बिरंगे धागों से सजाया जाता है।
मीनाकारी वर्क वाली चूड़ियां

आप पेस्टल या फिर डार्क कलर में मीनाकारी वर्क वाली चूड़ियां छठ पर पहन सकती हैं। ये एक तरह की इनेमल पेंटिंग टेकनिक है जो चूड़ियों को खास डिजाइन देता है। इसमें आपको मोर और फूल से बने कई डिजाइन मिल जाएंगे। साड़ी और सूट के साथ ऐसी चूड़ी अच्छी लगती है।
